इथोपिया: ओरोमिया क्षेत्र में रविवार को सरकार विरोधी प्रदर्शन पर पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले और रबड़ की गोलियां दागी गयीं जिससे भगदड़ मची. इथोपिया में भगदड़ से कम से कम 52 लोगों की कुचलकर मौत हो गई.
वार्षिक उत्सव के दौरान हुई घटना
ओरोमिया के क्षेत्रीय प्रशासन ने 52 लोगों की मौत की पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिशोफ्तू में वार्षिक ईरिचा धन्यवाद उत्सव में करीब 20 लाख लोग पहुंचे थे. लोग सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
भागने की कोशिश में हुआ हादसा
नारेबाजी कर रही भीड़ मंच की ओर बढ़ी, जहां धार्मिक नेता संबोधित कर रहे थे. कुछ लोगों ने पत्थर और प्लास्टिक फेंके. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाई. लोगों ने भागने की भी कोशिश की, जिस दौरान कुछ लोग गिर गए और भीड़ से कुचलकर उनकी मौत हो गई.
Facebook
Twitter
Google+
RSS