ढाका। शादियों का मौसम शुरू होने वाला है और इसी के साथ शादी वाले घरों में रौनक भी दिखने लगती है। अभी हाल में शेर और शेरनी की शादी का किस्सा सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।
शेर और शेरनी की शादी में जुटे चार सौ लोग
जी हां, बांग्लादेश के Zoo में एक शेर और शेरनी की शादी हुई है जिसमें लगभग 400 लोग बाराती के रूप में शामिल हुए। इस अजब-गजब शादी में शेर और शेरनी के लिए 9 किलो का केक भी बनवाया गया था मिसे खासतौर से मीट से बनाया गया था।
शादी का रिसेप्शन भी दिया गया था
सूत्रों के मुताबिक शेरनी नोवा और शेर नभ की शादी का रिसेप्शन दिया गया और इस कार्यक्रम में 400 मेहमानों ने हिस्सा लिया। चटगांव जिले के सरकारी प्रशासक उद्दीन ने बताया कि यह कुछ अलग सा समारोह था और हमने शेर-शेरनी की शादी के मौके पर प्राणी उद्यान को खूब सजाया गया था और लोगों के खाने का पीने का भी इंतजाम किया गया था।
स्कूली बच्चों को दी गई पार्टी
उद्दीन ने कहा कि इसका लक्ष्य ज्यादा संख्या में दर्शकों को आकर्षित करना और प्राणी जोड़ों को प्रजनन करने के लिए बेहतर वातावरण मुहैया कराना है। इस कार्यक्रम से पहले भी स्कूली बच्चों को पार्टी दी गई।
Facebook
Twitter
Google+
RSS