इंदौर| सीरीज के अंतिम, इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू पहले दिन के 3 विकेट पर 267 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट कोहली 13वीं और रहाणे 8वीं सेंचुरी लगाकर क्रीज पर हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। उसने कानपुर और कोलकाता टेस्ट में जीत हासिल की थी। इसके साथ ही भारत ने नम्बर-1 टेस्ट टीम का भी दर्जा हासिल किया था।
मुरली विजय सिर्फ 10 रन बनाकर हुए आउट
भारत ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाए थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका 26 के कुल योग पर लगा। जीतन पटेल ने सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (10) को टॉम लाथम के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।
29 रन बनाकर आउट हुए गंभीर
इसके बाद शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किए गए सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (29) ने पुजारा के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 60 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने गंभीर को पगबाधा आउट किया। गंभीर ने अपनी पारी में 53 गेंदें खेली और तीन चौके तथा दो छक्के लगाए।
पुजारा फिफ्टी से चूके
दिन के दूसरे सत्र में एकमात्र विकेट चेतेश्वर पुजारा (41) के रूप में गंवाया। उन्हें 100 के कुल योग पर मिशेल सेंटनर ने बोल्ड किया। पुजारा ने 108 गेंदे खेलते हुए छह चौके लगाए।
प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्तान), गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद समी, और उमेश यादव।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ड, जीतन पटेल, मार्टिन गुपटिल, टॉम लाथम, जिमी नीशम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, रॉस टेलर, नील वैग्नर, बी.जे. वाटलिंग।
Facebook
Twitter
Google+
RSS