अमेरिकी प्रौद्योगिकी दिग्गज गूगल इस साल एक नया पिक्सल स्मार्टफोन जारी करेगी. यह डिवाइस इनबिल्ट पर्सनल गूगल असिस्टेंस के साथ एपल के आईफोन 7 और 7 प्लस को सीधी चुनौती देगा.
इसे भी पढ़ें… #कामकीबात : मैप से टैक्सी कैसे बुक करना है, जान लीजिए?
टेकक्रंच डॉट कॉम ने इस कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (हार्डवेयर) रिक ओस्टरलो के हवाले से बताया, “यह डिवाइस अपने अगले चरण में भी एक प्रीमियम डिवाइस होगा और कंपनी का इसका कम मूल्य वाला संस्करण उतारने का कोई इरादा नहीं है.”
पिछले साल लांच किया गया पिक्सल पहला स्मार्टफोन जो गूगल के इंटेलीजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें… माइक्रोमैक्स ने लाॅन्च किया बड़ा डिस्प्ले और ड्यो वाला Vdeo5 स्मार्टफोन
इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच की है और यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4 जीबी रैम से लैस है. यह एंड्रायड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इसमें पिक्सल इमप्रिंट नाम का फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो डिवाइस के पीछे लगा है ताकि सभी एप, टेक्स्ट और ईमेल तक तेज पहुंच हासिल हो.
Facebook
Twitter
Google+
RSS