भारत की अग्रीण स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी इंटेक्स ने एक और नया फ़ोन बाज़ार में उतारा है. इसी के साथ 4 जी लिस्ट में इंटेक्स के एक्वा स्ट्रांग 5.1प्लस का नाम भी जुड़ गया है.
कंपनी ने अपने इस फोन 5,490 रुपए में लॉन्च किया है. इस फोन को आप गोल्ड, ब्लैक रंगों में खरीद सकते हैं.
जानें…ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन एमडब्लूसी में लॉन्च, जानिए फीचर्स
इंटेक्स एक्वा स्ट्रांग 5.1+ कंपनी के एक्वा स्ट्रांग 5.1 का सक्सेसर है जो कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में पेश किया था. फोन की सबसे खास बात है कि यह 4जी वो-एलटीई सपोर्ट के साथ आता है.
इंटेक्स का यह फोन ब्लैक और गोल्ड रंगों में उपलब्ध है. इसमें 5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम है. यह एंड्रायड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
इस फ़ोन में वीएएस सेवाओं के तहत 9 इन 1 सिक्युरिटी सुइट ‘मीफोन सिक्युरिटी’ और वीडियो एग्रेगेटर एप वीडियो प्ले है.
इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ है तथा सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2,000 एमएएच की बैटरी, 8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
जानें…शाओमी ने लॉन्च किया अब अपने प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन रेडमी मी 5सी
इंटेक्स टेक्नॉलजीज की निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मार्के डे ने एक बयान में कहा, “एक्वा स्ट्रांग 5.1 प्लस के साथ हमारा लक्ष्य डेटा की समझ रखने वाले उपभोक्ताओं को एकदम सही स्मार्टफोन मुहैया कराना है.
यह तेज और बाधारहित इंटरनेट कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजायन किया गया है.”
Facebook
Twitter
Google+
RSS