कई बार सुनने में आता है कि चुनावी जनसभा में भीड़ न होने के कारण नेता अपने कार्यकार्ताओं से रूठ जाते है. लेकिन यूपी के बलिया में कुछ अनोखा द्रश्य देखने को मिला.
सहारा अस्पताल के मालिक अब नहीं रहेंगे सुब्रत राय
बलिया विधानसभा की सीट से समाजवादी पार्टी से लक्ष्मण गुप्ता प्रत्याशी के तौर पर खड़े है. उनका प्रचार करने के लिए समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता और अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आज़म खान बलिया पहुंचे. मैदान में जनता का हुज़ूम था. मंच पर पहुँचने के बाद वह आचानक से गुस्सा हो पड़े.
गुस्से में क्या कर बैठे आज़म खान
आज़म जब मंच पर पहुंचे तब कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद आज़म अचानक भड़क गए और माला निकलकर फेंक दी.
यहां तक कि सभा संचालित कर रहे संचालक का माइक छिनकर डायस पर रख दिया.
मीडिया पर भी निकाला गुस्सा
आज़म ने केवल जनता ही नहीं बल्कि मीडिया पर भी गुस्सा निकला. उन्होंने पत्रकारों से उनके कैमरे हटाने को कहा. नाराज़ होकर आज़म जब सभा छोड़कर चल दिए, उस समय जिलाध्यक्ष ने उनसे हाथ जोड़कर आग्रह किया.
जब ट्विटर पर पीयूष गोयल ने किया वीरेंदर सहवाग जैसा ट्वीट
गुस्से में क्या बोले आज़म
इस दौरान आजम खान ने ये भी कहा कि यहां पर कार्यक्रम किसने लगाया? यदि ऐसी ही व्यवस्था थी तो उन्हें क्यों बुलाया?
बाद में जब स्थानीय नेताओं ने उन्हें समझाया तो तब जाकर वे सभा को संबोधित करने पर राजी हुए. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से सपा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर वोट देने की अपील की.
Facebook
Twitter
Google+
RSS