आगरा – आगरा में भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट को देखकर लोगों की रूह कांप गयी। सड़क पर बेकाबू दौडती इनोवा दूसरी साइड से आ रही कार पर गिरी और देखते-देखते हादसे में चार की मौत हो गई।
मामला शनिवार का है। भगवान टॉकीज से सिकंदरा की तरफ आॅल्टो जा रही थी। वहीं, सिकंदरा से भगवान टॉकीज की तरफ इनोवा आ रही थी, इनोवा आईएसबीटी के सामने पहुंची, इसी दौरान सामने एक महिला आ गई। उसे बचाने के लिए दौडती इनोवा दूसरी साइड से जा रही आल्टो पर गिरी। भीषण हादसे में आॅल्टो में बैठे चार लोग हिल भी नहीं सके, तेज आवाज को सुनकर यात्री आ गए।उन्होंने आॅल्टो से लोगों को बाहर निकाला।
हादसे में आॅल्टो सवार चार की मौत हो गई, जबकि इनोवा में बैठे लोग गंभीर घायल हैं। इनोवा से लोग बारात में जा रहे थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS