एक्टर वरुण धवन का कहना है कि ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में उनकी को स्टार आलिया भट्ट को दुनियाभर से तरह तरह की चायपत्तियां कलेक्ट करने का जुनून सवार है. बयान के मुताबिक, टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2’ में फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे वरुण ने आलिया की इस आदत के बारे में बताया.
मिथुन चक्रवर्ती की बेटी के तो हैं इन्स्टाग्राम पर जलवे!
शो की होस्ट के ये पूछे जाने पर कि आलिया को दुनियाभर से लिपस्टिक, जूते और बैग को छोड़कर क्या खरीदना पसंद है? इस पर वरुण ने कहा, ‘चाय’. उन्होंने कहा, “आलिया दुनियाभर से चाय कलेक्ट करती है.
वह सिर्फ ग्रीन-टी ही नहीं, बल्कि हर तरह की चाय खरीदती है. उसे और उसकी बहन को व्हाइट-टी पसंद है. यहां तक कि मैंने एक बार तोहफे में उसे व्हाइट-टी ही दी थी.”
स्वरा भास्कर के लिए पूरी दुनिया से लड़ पड़ी सोनम कपूर
फिल्म की शूटिंग की घटना को याद करते हुए वरुण ने कहा, “जब हम सिंगापुर में थे, तो उनकी बहन शाहीन भी वहीं थीं. हम सभी बाहर गए, लेकिन सिर्फ वो दोनों नहीं गईं. उन्होंने कहा कि वो लोग चाय की शौपिंग पर जायेंगी. मैं सोच रहा था कि आखिर सिंगापुर से ये चाय क्यों लेना चाहती हैं? इसके बाद हम चाय की दुकान पर गए, जहां कई तरीके की चायपत्तियां थीं. मैं वहां टी-बार देखकर आकर्षित हुआ और वो काफी मजेदार था.
गौरतलब है कि आलिया भट्ट और वरुण धवन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया को कई प्लैटफॉर्म पर प्रमोट कर रहे हैं. दोनों की साथ में यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वो ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ में काम कर चुके हैं.
कमबैक से पहले गोविंदा ने शाहरुख़-सलमान से लिया पंगा!
दोनों को हाल ही में एक युवा फैन के साथ मिंगल होते हुए देखा गया है. फैन के साथ आलिया और वरुण हंसते हुए और उसके गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की केमिस्ट्री की तरह दोनों एक्टर एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. इस मौके पर बद्रीनाथ की दुल्हनिया के डायरेक्टर शशांक खेतान भी मौजूद थे.
इवेंट पर आलिया काले और नीले रंग के फ्लोरल प्रिंट वाले मिडी ड्रेस में दिखाई दी. ड्रेस के साथ उन्होंने स्ट्रैपी हील्स पहनी हुई थी. वही वरुण ब्लू कलर की कॉटन शर्ट, फटी जींस और ब्लैक शूज पहने हुए नजर आए. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS