सलमान खान, शाहरूख खान,आमिर खान और अक्षय कुमार को हम ना जाने कितने सालों से बड़े पर्दे पर देखते हुए आ रहे हैं. लेकिन जब इन सभी टॉप के एक्टर्स के सफर पर गौर करें तो ये सारे एक्टर्स आज भी अपनी जगह पर मजबूती से खड़े हैं.दूसरी तरफ एक्ट्रेस की लंबी फेहरिस्त इन सभी के सामने से गुजर चुकी है. अब बाक़ी सबको टक्कर देने के लिए आ रहीं है आलिया भट्ट…
सनी ने पति के साथ फिर करवाया दिलों में हलचल मचा देने वाला सेक्सी फोटोशूट
आलिया भट्ट के इशारों पर है आज सारा बॉलीवुड
माधुरी दीक्षित से करीना कपूर खान तक खान की बढ़ती हुई फिल्मों की गिनती के साथ एक्ट्रेस के चेहरे भी बदलते चले गए. इन सबके बीच एक ऐसी एक्ट्रेस का नाम एवरग्रीन है जो हर लिहाज से बॉलीवुड के टॉप एक्टर को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार रहतीं हैं. स्टूडेंट ऑफ द ईयर से लांच होने वाली इस एक्ट्रेस के बढ़ते हुए कद का अंदाजा लगाना मुश्किल था. सोशल मीडिया पर खुद के जोक से मजाक बनने वाली इस एक्ट्रेस हर बार एक ब्लॉकबस्टर फिल्म अपने सफल फिल्मों के फेहरिस्त में जोड़ लेती हैं. शुरू से लेकर अब तक आलिया हर फिल्म में फिट होती है. आइए जानते हैं कि अलिया भट्ट की सबसे बड़ी यूएसपी क्या है..
करण को मिला दुल्हनियां का सपोर्ट, कंगना पड़ी अकेली
भट्ट कैंप से होने के बावजूद आलिया को लांच के लिए धर्मा प्रोडक्शन का साथ मिला. किसी भी एक्ट्रेस के बिग बैनर से लांच होना हमेशा फायदेमंद रहता है. ठीक इसी तरह प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को बिग लांच मिला था. आज वह बॉलीवुड की सफल एक्ट्रेस में से एक हैं.
बहुत कम ऐसी एक्ट्रेस होती हैं, जिनके सिर पर करण जौहर जैसे हिट फिल्ममेकर का हाथ होता है. रहा सवाल आलिया का तो करण किसी भी रोमांटिक फिल्म के लिए अब केवल अलिया का ही चुनाव कर रहे हैं. फिर चाहे वो शानदार हो या बद्रीनाथ की दुल्हनिया.
आलिया ने हमेशा अपने लिए टॉप निर्देशकों को चुना है. उड़ता पंजाब में अभिषेक चौबे तो हाईवे में इम्तियाज अली.आलिया की पसंद हर लिहाज से नंबर1 बनने की रही है.हाल ही में उन्होंने गौरी शिंदे के निर्देशन में डियर जिंदगी में काम किया…
आलिया ने हमेशा उन्हीं फिल्मों से खुद को जोड़ा है जिसके फोकस में एक्ट्रेस हो.उड़ता पंजाब जैसी मल्टी स्टार फिल्म में भी आधी से ज्यादा फिल्म में फोकस उन्हीं पर बना रहा. यहां तक कि डियर जिंदगी में शाहरूख खान के होते हुए भी सारी लाइमलाइट केवल उन्हीं पर बनी रही. वह फिल्म को सफल बनाने में कामयाब रही हैं….
आलिया ने अपने करियर की शुरुआत में ही करण जौहर जैसे बॅालीवुड के बिग स्टार निर्माता को चुन लिया था. इसके अलावा भी अगर गौर किया जाए तो उन्होंने कभी किसी नए एक्टर्स के साथ काम नहीं किया है. उनकी पसंद हमेशा से अर्जुन कपूर, वरूण धवन, शाहिद कपूर और शाहरूख खान जैसे स्टार एक्टर्स रहे हैं. इसके जरिए उन्होंने हमेशा खुद को बतौर एक्ट्रेस लाइमलाइट में रखा….
Facebook
Twitter
Google+
RSS