सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट का रोमांस जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगा. ये हम नहीं बल्कि वो खबर बयान कर रही है, जो इन दिनों बेहद चर्चा में है.
बॉलीवुड में ठंडी पड़ चुकी ये एक्ट्रेस गोवा के समंदर कर रही हॉट, देखें तस्वीरें
आलिया भट्ट और सिद्धार्थ की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री
जी हां, यह फिल्म और कोई नहीं बल्कि आशिकी का सीक्वल होगा, यानी आशिकी 3. मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ ली है. दोनों को यह स्क्रिप्ट बेहद पसंद आयी है. इस समय सिद्धार्थ इत्तेफाक की रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं आलिया भट्ट बद्रीनाथ की दुल्हनिया के रिलीज के बाद कुछ दिनों का ब्रेक लेंगी. फिर रणवीर सिंह के साथ गल्ली बॅाय की तैयारी में जुट जायेंगी.
दर्शकों के लिहाज से यह फिल्म कई मायनों में खास है. इससे पहले आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने आशिकी 2 से एक धमाकेदार शुरुआत की थी. आशिकी 2 सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी.
गौरतलब है कि आशिकी और आशिकी 2 के ब्लॉकबस्टर होने के बाद आलिया और सिद्धार्थ पर आशिकी 3 को सफल सीक्वल बनाने की जिम्मेदारी बढ़ गई है. दोनों इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह जल्द ही साथ में स्क्रिप्ट की रीडिंग का काम शुरू करेंगे. लेकिन इस बार आशिकी 3 का अंदाज आशिकी और आशिकी 2 से बेहद अलग होने वाला है. यह फिल्म आपके लिए पहले से ज्यादा खास होने वाली है ..चलिए देखते हैं..
आशिकी 3 की कहानी को देखने के बाद दर्शक सिनेमाघर से बाहर रोते हुए नहीं निकलेंगे. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार कहानी का अंत किसी सैड नोड पर नहीं होगा. प्यार होगा, टकरार भी होगी लेकिन अंत में दो आशिकों का मिलना भी होगा.
आशिकी हो और म्यूजिक न हो, ये मुमकिन नहीं है. इस बार भी आशिकी और आशिकी 2 की तरह संगीत पर अधिक ध्यान दिया जाएगा. साथ ही खबर है कि आशिकी 2 के किसी गाने को भी इसमें दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.
अपनी बाकी फिल्मों की तरह इस बार भी आलिया इस फिल्म में एक खास गाने के लिए खुद को तैयार कर रही हैं. इसे लेकर उनके और मेकर्स के बीच बात तय मानी जा रही है.
https://www.instagram.com/p/3yGoYUtLAL/?taken-by=s1dofficial&hl=hi
आलिया और सिद्धार्थ के आॅफ स्क्रीन की केमिस्ट्री स्क्रीन पर भी दिखाई देगी. दोनों की कपूर एंड संस के बाद यह तीसरी फिल्म होगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS