बाहुबली के अपार सक्सेस के बाद से ज़्यादातर बॉलीवुड स्टार्स ने साउथ इंडियन इंडस्ट्री की तरफ़ अपना रुख कर लिया है. पहले अमिताभ बच्चन के दामाद और अब आर माधवन भी इसी राह पर चल चुके हैं.
शाहरुख़ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें क्यों कहते हैं ‘किंग ऑफ़ रोमांस’
आर. माधवन और विजय सेथुपथी स्टारर ‘विक्रम वेदा’ का टीजर फाइनली लॉन्च हो गया है. इसमें कॉप और गैंगस्टर के बीच टिपिकल कैट-माउस गेम दिखाया गया है. इन दोनों स्टार्स के एक साथ आने पर फैन्स का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है. इस फिल्म में दोनों ही स्टार्स का एक्टिंग बहुत दमदार हैं. ये तमिल फिल्म गर्मियों तक रिलीज हो जाएगी.
शादी से पहले ही ये बॉलीवुड एक्ट्रेस हुईं प्रेग्नेंट! यहाँ जानें कौन थी वो एक्ट्रेस
इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर हैं पुष्कर और गायत्री और लीड रोल में परदे पर अपना कमाल दिखाने आ रहे हैं आर माधवन और विजय सेथुपति. सुप्पोर्तिंग रोल में अपनी एक्टिंग दिखाने आयेंगे वारालक्ष्मी सरथ्कुमार,काथिर और जॉन विजय. इस फिल्म को शशिकांत ने प्रोड्यूस किया है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS