सूचना मिली है कि तीन आरएसएस कर्मियों पर हमला हुआ है. यह मामला केरल के कोझिकोड का है. हमला किसने किया है और क्यों इन सब मुद्दों पर कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. हमले के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कोझिकोड के नदापुरम इलाके में आरएसएस के दफ्तर के पास गुरुवार को देसी बम से हमला हुआ था. इसमें बीजेपी के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं. धमाके के बाद पुलिस ने पूरे इलाक़े में नाकाबंदी कर दी थी.
Kerala: 3 RSS workers were attacked yesterday in Kozhikode,have been admitted to hospital pic.twitter.com/tfji9KRtGA
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
आरएसएस मामले पर एक नज़र
मामला संघ के सह प्रचार प्रमुख कुंदन चंद्रावत के उस बयान के बाद तूल पकड़ा था, जिसमें उन्होनें केरल के मुख्यमंत्री का सिर लाने की बात कही गई थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS