नई दिल्ली : अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो मौका अच्छा है. आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 119 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी लिया है. योग्य उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें.
ये भी पढ़े : आरबीआई में सीनियर मैनेजर बनने का सपना अब हो सकता है सच
योग्यता – 10वीं/ आईटीआई प्रमाण पत्र.पद – ट्रेड अपरेंटिस.
स्थान – गुजरात।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 07 मार्च 2017
आयु सीमा – 14 से 21 वर्ष.
ओएनजी विज्ञापन संख्या – AMD/Apprentices/01/2017.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड.
कुल पद – 119 पद
पद का नाम – ट्रेड अपरेंटिस.
ट्रेड वाइज भर्ती विवरण –
1- इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 13 पद
2- लैबोरेट्ररी असिस्टेंट – 11 पद
3- फिटर – 19 पद
4- मैकेनिक (मोटर वाहन) – 09 पद
5- इलेक्ट्रीशियन – 16 पद
6- इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 03 पद
7- आईटी और ईएसएम – 02 पद
8- इंजीनियर – 05 पद
9- मैकेनिक डीजल – 18 पद
10- कम्प्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 11 पद
11- टर्नर – 02 पद
12- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 08 पद
13- सर्वेयर – 02
पद योग्यता – प्रासंगिक ट्रेड में 10वीं/आईटीआई प्रमाण पत्र.
वेतन – अपरेंटिस नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 07 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है.
पता – send to To, The General Manager (HR)-Head HR-ER, Oil and Natural Gas Corporation Ltd. Ahmedabad Asset, 5th Floor, Avani Bhavan, Chandkheda, Ahmedabad-380005 on or before 07 March 2017.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 31 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में अपरेंटिस एक्ट 1961 के अर्न्तगत 41 ट्रेड अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – ट्रेड अपरेंटिस.
योग्यता – 10वीं / स्नातक / आईटीआई।
स्थान – दिल्ली।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 15 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 21 वर्ष.
ओएनजीसी भर्ती – 31 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी
विज्ञापन संख्या – DLH/Apprentice/1/2017.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड.
कुल पद – 31 पद
पद का नाम – ट्रेड अपरेंटिस ओएनजीसी, दिल्ली में। ट्रेड-वाइज भर्ती विवरण इस प्रकार दिया गया है –
1- सचिवीय असिस्टेंट – 21 पद
2- इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 04 पद
3- इलेक्ट्रीशियन – 04 पद
4- आईटी और ईएसएम – 02 पद
योग्यता – 10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई प्रासंगिक ट्रेड में प्रमाणपत्र.
वेतन – अपरेंटिस नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. ओएनजीसी भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवारों को पहले वेब पोर्टल में http://apprenticeship.gov.in अपरेंटिस के लिए नामांकन रजिस्टर करना आवश्यक हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को योग्य पदों के लिए/ वेब पोर्टल में ट्रेडों पर 15 मार्च 2017 से पहले उल्लेख करना होंगा.
पता – The Deputy General Manager (HR)-I/C HR-ER, Oil and Natural Gas Corporation Limited, 2nd Floor, Tower A, Pandit Deendayal Upadhyaya Urja Bhawan 5, Nelson Mandela Marg, Vasant Kunj, New Delhi- 110 070.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 41 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में अपरेंटिस एक्ट 1961 के अर्न्तगत 41 ट्रेड अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 10 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – ट्रेड अपरेंटिस.
योग्यता – 10वीं / स्नातक / आईटीआई.
स्थान – हजीरा (गुजरात)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 10 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 21 वर्ष.
ओएनजीसी भर्ती – 41 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी
विज्ञापन संख्या – जानकारी उपलब्ध नहीं.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड.
कुल पद – 41 पद
पद का नाम – ओएनजीसी में ट्रेड अपरेंटिस, हजीरा प्लांट, सूरत. ट्रेड वाइज भर्ती विवरण इस प्रकार दिया जाता
है –
1- बॉयलर अटेंडेंट – 04 पद
2- लैब सहायक (रसायन विज्ञान) – 04 पद
3- इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 02 पद
4- इलेक्ट्रीशियन – 06 पद
5- सचिवीय सहायक – 06 पद
6- साधन मैकेनिक – 04 पद
7- फिटर – 07 पद
8- इंजीनियर – 01 पद
9- इंजीनियर (चक्की) – 01 पद
10- मैकेनिक (एम.वी) – 01 पद
11- मैकेनिक (डीजल) – 02 पद
12- ट्रैक्टर मैकेनिक – 01 पद
13- टर्नर – 01 पद
14- वेल्डर – 01
पद योग्यता – 10वीं / स्नातक / आईटीआई प्रासंगिक ट्रेड में प्रमाणपत्र.
वेतन – अपरेंटिस नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. ओएनजीसी भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवारों को पहले वेब पोर्टल में http://apprenticeship.gov.in अपरेंटिस के लिए नामांकन रजिस्टर करना आवश्यक हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को योग्य पदों के लिए/ वेब पोर्टल में ट्रेडों पर 10 मार्च 2017 से पहले उल्लेख करना होंगा.
पता – The Deputy General Manager (HR)-I/C HR/ER, OIL and Natural Gas Corporation Ltd., Hazira Plant, P.O. ONGC Nagar, Surat Gujarat, PIN- 394 518.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 89 ट्रेड अपरेंटिस के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ट्रेड अपरेंटिस एक्ट 1961 के अर्न्तगत 89 ट्रेड अपरेंटिस पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 06 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – ट्रेड अपरेंटिस.
योग्यता – 10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई.
स्थान – राजमुंदरी (गुजरात)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 21 वर्ष.
ओएनजीसी भर्ती – 89 ट्रेड अपरेंटिस के लिए वेकेंस
विज्ञापन संख्या – RJY/HR/Apprentice/1/2017.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड.
कुल पद – 89 पद
पद का नाम – ट्रेड अपरेंटिस. ट्रेड वाइज भर्ती विवरण इस प्रकार दिया गया है
1- मैकेनिक (डीजल) – 15 पद
2- मैकेनिक (मोटर वाहन) – 02 पद
3- ट्रैक्टर मैकेनिक – 01 पद
4- टर्नर – 02 पद
5- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रॉनिक्स) – 06 पद
6- इलेक्ट्रीशियन – 08 पद
7- फिटर – 16 पद
8- चालक-सह-फिटर – 02 पद
9- साधन मैकेनिक – 06 पद
10- इंजीनियर (चक्की) – 02 पद
11- इंजीनियर – 04 पद
12- इलेक्ट्रानिक्स और मैकेनिक – 03 पद
13- सर्वेयर – 03 पद
14- सचिवीय सहायक – 09 पद
15- आईटी और ESMT – 02 पद
16- ऑटो मैकेनिक – 02 पद
17- रसायन विज्ञान लैब सहायक – 06 पद
योग्यता – 10वीं / 12वीं / स्नातक / आईटीआई प्रासंगिक ट्रेड में प्रमाणपत्र.
वेतन – अपरेंटिस नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. ओएनजीसी भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी अधिसूचना में देख सकते हैं.
ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवारों को पहले वेब पोर्टल में http://apprenticeship.gov.in अपरेंटिस के लिए नामांकन रजिस्टर करना आवश्यक हैं.
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार को योग्य पदों के लिए/ वेब पोर्टल में ट्रेडों पर 06 मार्च 2017 से पहले उल्लेख करना होंगा.
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें
ओएनजीसी भर्ती – 114 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने ओएनजीसी मेहसाणा में एनएपीएस के अन्तर्गत 114 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 06 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – ट्रेड अपरेंटिस.
योग्यता – 10वीं और आईटीआई प्रमाण पत्र.
स्थान – मेहसाणा (गुजरात)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – अधिकतम 21 वर्ष.
ओएनजीसी भर्ती – 114 ट्रेड अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी
विज्ञापन संख्या – MHN/TRG/AT/RDAT/2/1.
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड.
कुल पद – 114 पद
पद नाम – ट्रेड अपरेंटिस। ट्रेड वाइज भर्ती विवरण इस दिया गया है –
1- लैबोरेट्ररी असिस्टेंट – 06 पद
2- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 08 पद
3- इंजीनियर – 11 पद
4- साधन मैकेनिक – 12 पद
5- इलेक्ट्रीशियन – 17 पद
6- फिटर – 24 पद
7- मैकेनिक डीजल – 36 पद
याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
प्रकाशित विज्ञापन की तिथि – 17 फरवरी 2017
आवेदन फार्म की अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
योग्यता – 10वीं पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र.
वेतन – अपरेंटिस नियमों के अनुसार मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा. ओएनजीसी भर्ती में चयन प्रक्रिया की आगे की जानकारी सरकारी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं.
ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 06 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है.
पता – Office of General Manager (HR)-Head HRER & ASM, Oil and Natural Gas Limited, KDM Bhawan, Palavasana, Mehsana, Gujarat- 384 003.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 22 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 22 अपरेंटिस पदों पर भर्ती के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 06 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते है.
पद – अपरेंटिस.
योग्यता -10वीं / आईटीआई प्रमाण पत्र.
स्थान – बड़ौदा (गुजरात)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – 14 से 21 वर्ष.
विज्ञापन संख्या – बीडीए / 01 / प्रशिक्षु / 2017.
ओएनजीसी भर्ती – 22 अपरेंटिस पदों के लिए वेकेंसी
कुल पद – 22 पद
पद का नाम – अपरेंटिस.
ट्रेड वाइ वेकेंसी –
1-कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 11 पद
2- इलेक्ट्रीशियन – 04 पद
3- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 04 पद
4- आईटी और ईएसएम – 03 पद
योग्यता – 10वीं पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र.
वेतन –चयन प्रक्रिया – चयन बेसिक योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा.
ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 06 मार्च 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है.
पता – send to DGM (HR)-I/C HR/ER, Oil and Natural Gas Corporation Ltd. (ONGC) Western Onshore Basin 2nd Floor, Room No 71, Pragati Bhawan, Makarpura Road, Baroda-390009 on or before 06 March 2017.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन फार्म के लिए यहां पर क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 32 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) में 32 अपरेंटिस कावेरी एसेट,कराईकल पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते है। ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते है.
पद – अपरेंटिस.
योग्यता -10वीं / आईटीआई प्रमाण पत्र.
स्थान – कराईकल (पुडुचेरी)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 28 फ़रवरी 2017
आयु सीमा – 14 से 25 वर्ष.
विज्ञापन संख्या – KKL/HRD/Apprentice/1/2017.
ओएनजीसी भर्ती – 32 अपरेंटिस पदों पर वेकेंसी
कुल पद – 32 पद
पद का नाम – अपरेंटिस.
ट्रेड वाइज वेकेंसी –
1- इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक – 03 पद
2- लैब असिस्टेंट (कैमिस्ट्री) – 05 पद
3- इंजीनियर – 03 पद
4- मैकेनिक डीजल – 09 पद
5- कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 02 पद
6- टर्नर – 03 पद
7- वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) – 02 पद
8- मैकेनिक (मोटर व्हीकल) – 01 पद
योग्यता – 10वीं पास या प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र.
वेतन – उम्मीदवारों को ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के नियमअनुसार अच्छा वेतन मिल जाएगा.
चयन प्रक्रिया – चयन बुनियादी योग्यता में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा.
ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी 28 फरवरी 2017 से पहले इस पते पर भेज सकते है.
पता – send to the General Manager (HR)-Head, HR-ER Oil and Natural Gas Corporation Limited Cauvery Asset, Neravy Complex Karaikal. Pin code- 609604 on or before 28 February 2017.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन फार्म के लिए यहां पर क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 85 जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर,जूनियर श्रमिक एंव विभिन्न के लिए वेकेंसी – ऑयल एंड नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने 85 जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर,जूनियर श्रमिक एंव अन्य पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 09 फरवरी 2017 से 15 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर / जूनियर श्रमिक व अन्य.
योग्यता -10वीं / स्नातक / डिप्लोमा।
स्थान – मुंबई (महाराष्ट्र)।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 15 मार्च 2017
आयु सीमा – जानकारी उपलब्ध नहीं.
विज्ञापन संख्या – 02/2017.
ओएनजीसी भर्ती – 85 जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर श्रमिक एंव विभिन्न के लिए वेकेंसी
कुल पद – 85 पद
पद नाम –
1- असिस्टेंट तकनीशियन – 13 पद
2- समुद्री रेडियो असिस्टेंट – 16 पद
3- जूनियर असिस्टेंट – 02 पद
4- जूनियर स्लिंगर सह मेकेनिक – 01 पद
5- जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर – 29 पद
6- जूनियर श्रमिक – 24 पद
जूनियर असिस्टेंट ऑपरेटर के लिए –
योग्यता – हाई स्कूल के साथ भारी वाहन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस.
अनुभव – तीन वर्ष का कार्य अनुभव.
वेतन – 12000-27000 रुपये प्रति माह.
जूनियर श्रमिक के लिए –
योग्यता – हाई स्कूल
अनुभव – एक वर्ष का कार्य अनुभव.
वेतन – 12000-27000 रुपये प्रति माह.
आवेदन शुल्क – 300 रुपये चालान के माध्यम से। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग/ एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और अकेडमिक प्रदर्शन.
ओएनजीसी भर्ती में आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 09 फरवरी 2017 से 15 मार्च 2017 तक वेबसाइट http://www.ongcindia.com के माध्यम से कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन एंव आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें.
ओएनजीसी भर्ती – 15 असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन – ऑयल एवं नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने स्थायी आधार पर 15 जूनियर तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य उम्मीदवार 30 जनवरी 2017 से 06 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन का रजिस्ट्रेशन कर सकते है. ओएनजीसी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं.
पद – असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट
योग्यता – 10वीं / स्नातक / डिप्लोमा इंजीनियरिंग.
स्थान – दिल्ली और उत्तराखंड।ओएनजीसी भर्ती,ओएनजीसी
अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
आयु सीमा – 18 से 30 वर्ष के बीच.
ओएनजीसी भर्ती – 15 असिस्टेंट तकनीशियन और जूनियर असिस्टेंट वेकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन
विज्ञापन संख्या – 1/2017(R&P) (For Non-Executives).
आधिकारिक वेबसाइट का नाम – www.ongcindia.com.
संगठन का नाम – ऑयल एंव नेच्युरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड.
कुल पद – 15 पद
याद रखने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां –
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 30 जनवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन के लिए अंतिम तिथि – 06 मार्च 2017
लिखित परीक्षा की तिथि – 02 अप्रैल 2017 (रविवार)
आयु सीमा – न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष.
आयु छूट – अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए पांच वर्ष और विकलांग श्रेणी के लिए दस वर्ष की छूट है.
वेतनमान –
असिस्टेंट तकनीशियन – 31,500 रुपये प्रति माह.
अन्य सभी पद – 29,000 रुपये प्रति माह.
आवेदन शुल्क – 300 रुपये सामान्य / ओबीसी श्रेणी के लिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग और एक्स सर्विसमैन श्रेणी को शुल्क भुगतान करने के लिए छूट दी गई है.
भुगतान का तरीका – चालान के माध्यम से ओएनजीसी में पावर ज्योति एसबीआई की कोई भी खाता संख्या 30827318409, तेल भवन, देहरादून.
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और उनके अकादमिक प्रर्दशन के आधार पर चयन किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट के अनुसार निम्नलिखित रूप में विभिन्न मापदंडों के आधार पर तैयार किया जाएगा –
(I) लिखित परीक्षा – 85 अंक.
(Ii) अकादमिक प्रदर्शन – 10 अंक.
(Iii) अपरेंटिसशिप प्रमाण पत्र – 05 अंक.
टेस्ट पेपर मल्टीपल चवाइस प्रश्नों से मिलकर बनेगा और 2 घंटे की अवधि का होगा.
लिखित परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा.
टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों द्विभाषी में होंगा.
ओएनजीसी भर्ती आवेदन ऐसे करें – उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 30 जनवरी 2017 से 06 मार्च 2017 तक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.
भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां पर क्लिक करें।
ओएनजीसी भर्ती – ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां पर क्लिक करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS