फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ काम कर चुके अभिनेता साहिल वैद का कहना है कि उनके सह-कलाकारों में स्टार किड जैसे नखरे नहीं हैं बल्कि वे मेहनती हैं और आलिया जूनियर नसीरुद्दीन शाह हैं. आलिया दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी हैं. वहीं वरुण डेविड धवन के बेटे हैं. दोनों ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ के सीक्वल से वापसी कर रहे हैं.
जानिए शाहिद कैसे रखते हैं अपनी सेहत का खयाल
आलिया भट्ट क्यों बनी नसीरुद्दीन शाह
साहिल ने कहा, “आलिया और वरुण के साथ काम करना हमेशा मजेदार रहा है. दोनों अपनी फिल्मों पर कड़ी मेहनत करते हैं. मैं आभारी हूं कि इन दोनों ने मेरे दिमाग में स्टार किड के लिए बनी छवि बदल दी है. वरुण ऊर्जा से भरपूर हैं और आलिया जूनियर नसीरुद्दीन शाह हैं.”
‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां’ और ‘बिट्टू बॉस’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके साहिल शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ सोमदेव मिश्रा की भूमिका में दिखाई देंगे.
सबसे बड़े सेक्स सिम्बल बने रणवीर
अपनी भूमिका के बारे में साहिल ने कहा, “वह बद्री (वरु) के बचपन के दोस्त हैं और साथ बड़े हुए हैं. दोनों किकेट के प्रशंसक हैं, बद्री का विराट कोहली और सोमदेव का धौनी जैसा हेयरकट है.”
बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ 10 मार्च को रिलीज होगी. वैसे उम्मीद तो यही है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल दिखा जाएगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS