जहां एक तरफ पूरी दुनिया 4जी की तरफ पूरी तरह से बढ़ने के लिए मुश्किलों का सामना कर रही हैं. वहीं टेक्नोलॉजी दिग्गज जेडटीई ने घोषणा कर दी है कि कंपनी पहली बार गिगाबाइट एलटीई (5जी) स्मार्टफोन को पेश किया.
इसकी लॉन्चिंग इसी महीने बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की जा चुकी है.
इसे भी पढ़िए…#कामकीबात : जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने के बाद क्या होगा?
कंपनी ने अपने बयान में बताया कि जेडटीई का गिगाबाइट फोन अपने डाउनलोडिंग स्पीड में नए स्टैंडर्ड के साथ कनेक्टिविटी की दुनिया में क्रांति ला दिया है. इसमें 1जीबीपीएस की स्पीड है.
इसके साथ ही इसमें 360-डिग्री पैनॉरोमिक वीआर वीडियो , इंस्टैंट क्लाउड स्टोरेज, इंटरटेनमेंट अपग्रेडेशन, फास्ट अल्ट्रा, हाई-्फाई जिक और मूवीज आने की संभावना है.
पहला गिगाबाइट एलटीई सपोर्ट वाला डिवाइस 2016 में पेश किया गया था जब क्वॉलकॉम ने नेटगियर, टेलस्ट्रा और इरिक्शन को ज्वॉइन किया था.
इस साल की शुरुआत में पॉपुलर चिप मेकर क्वॉलकॉम ने घोषणा की थी कि कंपनी का गिगाबाइट एलटीई सपोर्ट वाला एक्स16 मॉडेम कंपनी के अगले फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 835 में ऐड किया जाएगा.
इसे भी पढ़िए…#कामकीबात : यूट्यूब को बैकग्राउंड में प्ले करना चाहते हैं? तो फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स
आने वाले गिगाबाइट फोन के बारे में और कोई जानकारी फिलहाल नहीं प्राप्त हुई है. आने वाले समय में ज्यादा जानकारी मिलने की संभावना है.
लेकिन ये जरूर है कि जेडटीई अगर इतनी स्पीड वाला स्मार्टफोन ले कर आाता है तो वाकई ये मील का पत्थर साबित होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS