नई दिल्ली। रेलवे के नए टाइम-टेबल 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे। करीब 350 ट्रेनों का ट्रैवल टाइम कम हो जाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने नए टाइम टेबल ‘एट ए ग्लांस’ को जारी कर दिया है। रेलवे ने अपने टाइम-टेबल में तेजस, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों को शामिल किया है। इसमें नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस, आनंद विहार-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस और हावड़ा-एर्नाकुलम अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी 30 नई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने 350 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी है, जिससे उनके ट्रैवल टाइम में कमी आएगी। इसके अलावा रेलवे यात्रियों के लिए कई और सुविधाएं देने जा रही है।
आइए जानते हैं रेलवे ने और कौन कौन से नियमों में किए हैं बदलाव…
1) अब सुविधा ट्रेनों में मिलेगा कन्फर्म टिकट
ट्रेनों में अब वेटिंग लिस्ट का झंझट खत्म हो जाएगा। रेलवे की ओर से चलाई जाने वाली सुविधा ट्रेनों में यात्रियों को कन्फर्म टिकट की सुविधा दी जाएगी। इसकी घोषणा रेल मंत्री ने बजट में भी किया था। रेलवे 1 अक्टूबर से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो और मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के तर्ज पर सुविधा ट्रेन चलाएगी।
2) स्पीड बढ़ाने से 75 ट्रेन हो जाएंगी सुपरफास्ट
रेलवे ने 75 ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाकर सुपरफास्ट बना दिया है। नए टाइम टेबल के अनुसार देशभर की कुल 350 ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी गई है, जिससे उसके परिचालन अवधि में कमी आएगी। इससे जिन जगहों के बीच में ये ट्रेनें चलाई जाती है वहां के रेलयात्रियों का सफर कम समय में पूरा होगा।
3) महिलाओं के लिए 33 फीसदी कैटरिंग यूनिट
कैटरिंग इकाइयों के आवंटन में रिजर्वेशन कोटा के भीतर में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को दी जाएगी, जिसमें स्टेशनों पर कॉर्मिशियल लाइसेंस के लिए स्थानीय अधिवासी प्रमाण पत्र धारकों को तवज्जो मिलेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस स्कीम को लांच कर दिया है, इसकी घोषणा 2016-17 के रेल बजट में की गई थी।
4) तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव
तत्काल टिकट कैंसिल करने पर 50 फीसदी राशि वापस की जाएगी। तत्काल टिकट के नियमों में भी बदलाव हुआ है। सुबह 10 से 11 बजे तक एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग होगी, जबकि 11 से 12 बजे तक स्लीपर कोच की बुकिंग होगी।
5) राजधानी और शताब्दी में पेपरलेस टिकटिंग
राजधानी और शताब्दी ट्रेनों में पेपरलेस टिकटिंग की सुविधा शुरू हो रही है। इस सुविधा के बाद शताब्दी और राजधानी ट्रेनों में पेपर वाली टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि आपके मोबाइल पर टिकट भेजा जाएगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS