वनप्लस 3टी की सेल आज अमेज़न इंडिया पर शुरू हो चुकी है. इस फोन का गनमेटल कलर, 128 जीबी वैरिएंट इस सेल में उपलब्ध होगा.
हालाँकि एक ट्विस्ट है, यह सेल केवल अमेज़न के प्राइम मेंबर्स के लिए है. इस सेल का लाभ यूज़र्स सुबह 10 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे के बीच उठा सकते हैं.
वनप्लस 3टी की सेल आज अमेज़न इंडिया पर है, लेकिन यह सभी के लिए नहीं है.
इसे भी पढ़िए…एप्पल के उत्पादों पर पेटीएम ने शुरू किया बंपर डिस्काउंट, आप भी उठायें फायदा…
मेंबरशिप का शुल्क एक साल के लिए करीब 499 रुपए है जबकि इसके 999 रुपए तक बढ़ने की उम्मीद है. अन्य मेंबर्स के लिए ओपन सेल फरवरी 25 से शुरू होगी.
वनप्लस का यह स्मार्टफोन वनप्लस 3टी खास अमेज़न के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है.
इसे भी पढ़िए…विवो Y66 स्मार्टफ़ोन जल्द होगा भारत में लॉन्च जानें इसकी कीमत और ख़ासियत
फोन के दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं, एक 64जीबी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. 64जीबी वनप्लस 3टी की कीमत 29,999 रुपए है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS