NEW DELHI : भांग और गांजे की लत शरीर को नुकसान पहुंचाती है। ऐसे तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आपने कभी इसके फायदों के बारे में सुना है। चौंक गए ना, जी हां गांजा पीने के भी बहुत फायदे हैं। ये आपकी आखों की रोशनी बढ़ाता है।
लाइफस्टाइल
आखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है गांजा, तो देर किस बात की…
रिसर्चर्स ने कई सालों तक इस पर स्टडी की है। उनका कहना है कि गांजा पीने से आंखों की रोशनी तेज होती है। साल 1991 में journal Nature में छपे एक लेटर के मुताबिक एक मछुआरे ने कहा था कि गांजा पीने से उसकी आंखों की रोशनी तेज हुई है। Pharmacologist M.E. West ने कहा कि मैंने इस बारे में टेस्ट करने का सोचा। एक दिन वो अपने crew members को लेकर रात में fishing cay पर पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि जो गांजा और भांग का सेवन करते हैं उनका night vision औरों के मुकाबले बहुत अच्छा था।
JournaleLife में छपी एक स्टडी के मुताबिक, रिसर्चर Lois Miraucourt ने अपनी team के साथ भांग के effects के बारे में पता करने का सोचा। उन्होंने इसका experiment एक मेंढक पर किय। इसका result देखकर वह चौंक गए। उन्होंने देखा कि मेंढक के आखों में मौजूद रेटिना पहले के मुकाबले बेहतर हो गया है।
लाइफस्टाइल

Facebook
Twitter
Google+
RSS