मुंबई: अपने एकल गीत ‘आई विल बी योर एव्रीथिंग’ से लोकप्रियता के चरम पर पहुंचने वाले मशहूर गायक और गीतकार टॉमी पेज का निधन हो गया. वह 46 वर्ष के थे.
ये भी पढ़े :इस मॉडल के साथ शेन वार्न कर रहे है आशिकी, तस्वीरें हुई वायरल
I'm working on new music. You haven't seen the last of me yet! pic.twitter.com/ujp11vCvF2
— Tommy Page (@Tommypage) January 6, 2017
Throwback Thursday recording "I'll Be Your Everything". Circa 1990 pic.twitter.com/BQjocJI3Qy
— Tommy Page (@Tommypage) September 30, 2016
वेबसाइट ‘बिल बोर्ड डॉट कॉम’ के मुताबिक, वह शुक्रवार को मृत मिले. उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन उनके कई दोस्तों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक, यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
पेज ने सायर रिकॉर्ड्स के लिए रिकॉर्डिग आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और अप्रैल 1990 में अपने एकल गीत ‘आई विल बी योर एव्रीथिंग’ से ‘बिलबोर्ड हॉट 100’ में शीर्ष पायदान पर आ गए थे.
पेज बाद में संगीत एक्जीक्यूटिव के तौर पर अपना करियर जारी रखने के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस में लौट गए थे. उन्होंने नौ स्टूडियो एल्बम रिकॉर्ड किए थे और वह अपने पूरे करियर के दौरान संगीत टूर करते रहे.
बिलबोर्ड एंटरटेनमेंट ग्रुप के अध्यक्ष जॉन अमाटो ने कहा, “हम सभी अपने दोस्त और सहकर्मी टॉमी पेज के निधन से शोक संतप्त हैं.”
उन्होंने कहा, “वह एक करिश्माई व्यक्तित्व के मालिक और एक सच्चे कलाकार थे. उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.”
पेज के परिवार में उनकी पत्नी चार्ली और तीन बच्चे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS