दुबई: न्यूजीलैंड को उसी के घर में पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में 3-2 से शिकस्त देते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एकदिवसीय टीम रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है.
दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ऑकलैंड में खेले गए श्रृंखला के आखिरी और निर्णायक मैच में किवी टीम को छह विकेट से मात दी.
सचिन तेंदुलकर ने किया खुलासा कि क्यों उन्होंने लिया क्रिकेट से संन्यास का फैसला
आईसीसी रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम 119 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है जो अफ्रीका से सिर्फ एक अंक पीछे है.
न्यूजीलैंड 113 अंकों के स्थान के साथ तीसरे और भारत 112 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने श्रीलंका को 5-0 से मात देने के बाद पहले स्थान पर कब्जा जमाया था. उसको पहले स्थान पर पहुंचाने में ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड द्वारा मिली 2-0 से हार का ही हाथ था.
वेस्टइंडीज के इस तूफानी बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
इंग्लैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें नंबर पर हैं.
पाकिस्तान की टीम आठवें स्थान पर है.
आईसीसी रैंकिंग की शीर्ष-7 टीमों को मिलेगा 2019 वर्ल्ड कप में डायरेक्ट एंट्री
सिंतबर 2017 तक शीर्ष-7 में रहने वाली टीमों को 2019 में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा. बाकी टीमों को विश्व कप खेलने के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS