नई दिल्ली: भारत के स्टार शूटर जीतू राय आईएसएसएफ वर्ल्ड कप के तीसरे दिन भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नई दिल्ली के करनी सिंह शूटिंग स्टेडियम में 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
जीतू राय ने 230.1 के वर्ल्ड रिकॉर्ड स्कोर के साथ इस इवेंट में गोल्ड मैडल अपने नाम किया. इस मैडल को जीतते ही जीतू ने भारत को आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में पहला गोल्ड मैडल दिलाया.
वेस्टइंडीज के 6.7 फीट क्रिकेटर को देख फैन हुए हैरान
वही इस इवेंट में भारत के ही अमनप्रीत सिंह ने 226.9 के स्कोर के साथ सिल्वर मैडल जीते.
इससे पहले कल जीतू राय ने 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में कांस्य पदक जीता था. जीतू राय जो रिओ ओलंपिक्स के 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल इवेंट में 8वें स्थान पर रहे थे, इस मुकाबले की शुरुआत में पिछड़ रहे थे, लेकिन अाखरी समय में वापसी कर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक अपने नाम किया.
गप्टिल दोहरे शतक से चूके, लेकिन न्यूजीलैंड ने की श्रृंखला में वापसी
सोमवार को जीतू राय ने अपनी जोड़ीदार हीना सिंधू के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल के मिश्रित युगल मुकाबले में गोल्ड मैडल जीते थे. इससे भारत की आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में मैडल जीतने कि शुरुवात हुई थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS