वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय मौद्रिक कोष (आईएमएफ) ने 2016 में वैश्विक विकास दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। आईएमएफ ने अमेरिका की अर्थव्यवस्था में कमजोरी यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर निकलने के पक्ष में हुए जनमत संग्रह के बाद 2016 की वैश्विक विकास दर में संशोधन किया।
उम्मीद है कि 2016 में विकसित अर्थव्यवस्थाएं 1.6 फीसदी की दर से बढ़ेंगी। हालांकि पिछले साल यह दर 2.1 फीसदी थी।
आईएमएफ ने उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास दर में बढ़ोतरी की है। उम्मीद है कि उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं इस साल 4.2 फीसदी की दर से बढ़ेंगी।
ऐसा पहली बार है कि जब पिछले छह वर्षो में उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में विकास दर बढ़ी है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS