भारत का आईएनएस विराट युद्धपोत आज रिटायर हो जायेगा. यह ऐसा युद्धपोत है जिसने भारतीय जलसेना को शिखर तक पहुँचाया है. विराट को इंडियन नेवी की शान भी कहा जाता है.
विराट के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में सोमवार को मुंबई में एक समारोह का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में वह सभी लोग पहुंचेंगे जिन्होंने इस युद्द्पोत में नौकरी की है.
एक बार फिर वाराणसी बनेगा कुरुक्षेत्र, मैदान में होंगे ये महारथी
अमेरिका से भारत तक के मेहमान
जिस जहाज को अमेरिका से खरीदा था उसी जहाज की डी-कमीशन सेरेमनी में अमेरिका वाले भी हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. उनका मानना है कि आईएनएस विराट के भारतीय नौसेना में यह जो 30 साल थे, वो काफी गौरवशाली थे.
कैलाश सत्यार्थी का नोबेल प्रशस्ति पत्र चोरी पर बड़ा ख़ुलासा
आईएनएस विराट पर एक नज़र
- विराट के सेना से अलग होते ही इसका नाम गिनिज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो जाएगा.
- अपने आप में मास्टर पीस आईएनएस विराट एक उन्नत किस्म का विमान वाहक पोत है, जिसने भारतीय नौसेना में 30 साल तक सेवा दी है.
- इससे पहले विराट ने ब्रिटेन के रॉयल नेवी में 27 सालों तक सेवा दी थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS