आईएएस सुधीर कुमार को बीएसएससी पर्चा लीक कांड में निलंबित कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. बिहार एसआइटी की टीम ने आयोग के अध्यक्ष आईएएस सुधीर कुमार को इस मामले को मुख्य आरोपी बताया था. पिछले दिनों उनकी गिरफ्तारी हजारीबाग स्थित उनके पैतृक आवास से की गयी थी. सुधीर कुमार 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उधर, सुधीर कुमार के आवास की तलाशी के लिए गुरुवार को एसआइटी को अदालत से सर्च वारंट मिल गया था. यह सर्च वारंट सुधीर कुमार के भांजे सुधीर कुमार से पूछताछ के बाद लिया गया है. ऐसे में संभावना है कि पुलिस हजारीबाग स्थित उनके आवास की भी तलाशी ले सकती है,
घर पर सन्नाटा
सुधीर कुमार के यहां स्थित घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. घर के अंदर उनके पिता हैं.वहीं, आज इस मामले में आयोग के सचिव परमेश्वर राम की पेशी नहीं हो सकी. परमेश्वर राम की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी होनी थी, लेकिन लिंक फेल होने के कारण ऐसा नहीं हो सका. मालूम हो कि बिहार के इस बहुचर्चित परीक्षा घोटाला में आइएएस सुधीर कुमार का नाम आने पर वहां की आइएएस लॉबी ने आंदोलन किया था और राज्यपाल के समक्ष भी अपनी मांग रखी थी. उनके संघ ने कहा था कि अब वे किसी का भी मौखिक आदेश नहीं मानेंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS