आईआईटी… नाम सुनकर दिमाग में बस तीन लफ्ज़ आते हैं. पढ़ाई, पढ़ाई और पढ़ाई. सब कहते हैं कि यहाँ के बच्चों का दिमाग कंप्यूटर की तरह होता है. ये सच भी है, लेकिन आईआईटी के बच्चे सिर्फ पढ़ने में तेज़ नहीं होते.
यूट्यूब पर वायरल एक वीडियो इसका ताज़ा नमूना है. इस वीडियो में चार लड़के, एक लड़की और उनकी स्वीट स्वीट सी म्यूजिकल लव स्टोरी है.
सिंगर एड शीरान के लव सॉंग ‘शेप ऑफ यू’ की धुन पर इन आईआईटीयंस ने बेहतरीन संतुलन के साथ डांस किया है.
इस वीडियो की असल खूबसूरती क्लाइमेक्स है, जिसमें ये लव पेंटागन तो ब्रेक होता है, लेकिन दिल किसी का नहीं टूटता.
बैलेंस्ड डांस और स्वीट म्यूजिक वाली ये कम्पोजिशन जबरदस्त वायरल हुई है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले यूट्यूब पर लांच हुए इस वीडियो को साढ़े चार लाख से ज्यादा बार देखा गया है.
वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- अकेले न बिताना पड़े वैलेंटाइन डे…
वीडियो में मीत सपारिया, सत्यब्रत पांडा, संभव जैन तथा देवर्श तिवारी डांस करके प्रिया अजानिया और अपूर्वा जाटन को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं.
कोरियोग्राफी मीत ने की है. निर्देशक हैं अंकुश राउत और टीम ने इसकी एडिटिंग भी कमाल की है.
https://www.youtube.com/watch?v=dTMLTCJzYGM
Facebook
Twitter
Google+
RSS