यूपी में चुनाव के कारण सियासी माहौल वैसे ही पहले से काफी गर्म था. आज वातावरण में और ज्यादा गर्मी है उसका कारण है यूपी विधानसभा चुनाव में अपनी जमीन तलाश रहे एआईएमआईएम के अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी ने यूपी की सियासत में कदम रख दिया है.
अब आप के बच्चे एग्जाम रूम में कर सकते हैं पेट पूजा, बस यह रहेगी शर्त
असददुद्दीन ओवैसी ने आज माहौल उसी मुद्दे पर गर्म किया जिसे बीजेपी के नेता अक्सर उठाते है. मुद्दा फिर से राम भूमि अयोध्या जाकर ठहर गया है.
मुसलमान वोटरों को लुभाने के लिए ओवैसी ने फिर से बाबरी मस्जिद का जिक्र किया. सुल्तानपुर की अपनी जनसभा में ओवैसी ने कहा,
मैं बाबरी मस्जिद का गिरा गुम्बद हूं.
यूपी चुनाव में कोई पार्टी बाबरी मस्जिद की बात नहीं कर रही लेकिन यूपी में खुद को खड़ा करने की जद्दोजहद में ओवैसी अब बाबरी मस्जिद की बात मुसलमानों के बीच करने लगे हैं.
फ्रिज में काट कर रखे थे एयरफोर्स अफसर के 16 टुकड़े
ओवैसी खुद को मोदी और बीएसपी के मुकाबले में खड़ा बताते हैं और लोगों से कहते हैं कि मोदी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. एक दिन में कई सभाएं करने के बावजूद मुसलमान फिलहाल बीएसपी और समाजवादी पार्टी के बीच ही बंटा दिखता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS