अवैध संबंध का विरोध किया, तो मां ने ही बेटी की जान ले ली. युवती का शव 24 फरवरी को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के सोनकुकरा गांव में एक खेत में मिला था. शव मिलने के चार दिन बाद ही पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए दो महिला समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार महिलाओं में युवती की मां भी शामिल है. मां ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ अपने ही घऱ में अवैध संबंध बनाया करती थी, जिसे बेटी ने देख लिया था और उसका लगातार विरोध करती थी. इसीलिए मां ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी, उसका प्रेमी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पटना के बेउर थाना क्षेत्र के जोड़ा कुआं मोहल्ले की रहने वाली ललिता उर्फ गुड़िया देवी का अवैध संबंध उसी मोहल्ले के रामप्रवेश के साथ था. ललिता की 18 वर्षीया बेटी अंकिता कुमारी इस रिश्ते का विरोध किया करती थी. वह हमेशा इसके लिए मां से झगड़ा किया करती थी. अंकिता के इस बर्ताव से ललिता नाखुश थी. इस वजह से उसने अंकिता का एडमिशन पटना के ही एक निजी आवासीय स्कूल में करवा दिया. इसके बाद भी अंकिता अपनी मां की शिकायत अन्य लोगों से किया करती थी. इसके बाद ललिता बेटी को रास्ते से हटाने की योजना बना ली और एक माह पहले उसे स्कूल से घर ले आई और बाद में झाड़-फूंक के बहाने उसे मसौढ़ी डीह के ओझा सुदामा पासवान के पास लेकर गई. 22 फरवरी की शाम राम प्रवेश उसे सोनकुकरा गांव के ओझा अनुज और भोला के घर ले आया. सुदामा पासवान के अलावा ललिता के साथ नसरतपुर गांव की ओझा कांतु देवी पहले से मौजूद थी. अंकिता को नशे की गोली खिलाने के बाद देर रात सरसों के खेत में ले गए और उसकी हत्या कर दी.
अवैध संबंध का विरोध किया, तो मां ने ही ले ली बेटी की जान

Facebook
Twitter
Google+
RSS