अंग्रेजी समाचार टीवी चैनल टाइम्स नाउ और ईटी नाउ के एडिटर इन चीफ रहे अर्नब गोस्वामी ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा संपादकीय बैठक के दौरान दिया है।
अर्नब हर रात 9 बजे टाइम्स नाउ पर ‘न्यूज आवर’ नाम का शो करते हैं। अपने तीखे तेवरों को लेकर अर्नब का शो लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है। वे पिछले 10 सालों से टाइम्स टेलिविजन नेटवर्क के साथ काम कर रहे थे। अर्नब 2006 में टाइम्स नाउ से जुड़े थे।
अर्नब गोस्वामी असम के रहने वाले हैं और इनके पिता सेना में अधिकारी हैं। सेंटमेरी स्कूल, दिल्ली से अर्नब ने 10 वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद 12 वीं तक उन्होंने केंद्रीय विद्यालय जबलपुर में पढ़ाई की। उन्होंने हिन्दू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक किया। इसके बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मानवशास्त्र में परास्नातक किया।
कोलकाता में टैलीग्राफ अखबर से अर्नब ने अपना पत्रकारिता का करियर शुरू किया था। इसके बाद 1995 में वे एनडीटीवी के साथ जुड़े।
गौरतलब है कि पिछले दिनों अर्नब को सरकार की ओर से Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी लेकिन बाद में अर्नब ने इसे लेने से इंकार कर दिया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS