खुराफाती और सदैव पीएम मोदी से नाखुश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी के बारे में ट्वीट किया है. लेकिन मानिए कि सूरज पश्चिम से निकला था क्योंकि इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी से प्रसन्नता ज़ाहिर करी है.
मिर्ज़ापुर रैली में मोदी: नजराना, शुकराना, हकराना और जबराना से मुक्ति का तरीका है सपा-बसपा को हराना
केजरीवाल ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया है कि वो खुश हैं कि मोदी जी ने दिल्ली सरकार के अच्छे काम की सराहना की है. पढ़िए उनका ट्वीट!
I am glad that Modi ji also acknowledges that Delhi govt doing great work. https://t.co/vhEkI3tkIn
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 2, 2017
इस मुद्दे की गहराई में जायें तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा शहरी विकेंद्रीकरण पुरस्कार स्कूल प्रबंधन को प्रभावी बनाने के लिए दिया गया है.
केजरीवाल के भी आए अच्छे दिन, अब नहीं रहेगी मोदी से कोई शिकायत
इस कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि यह काफी परेशान करने वाली बात है कि जयपुर, चंडीगढ़, कानपुर, लुधियाना, पटना और रांची जैसे शहर अपने संसाधनों से अपने वेतन का खर्च पूरा नहीं कर पा रहे है और उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे निकायों को टैक्स लेने का अधिकार नहीं है.
वेंकैया नायडू के इस बयान से हलचल तेज
Dy CM @msisodia gets Excellence in Urban Decentralisation awrd from Union Min Venkaiah Naidu for Making School Managmnt Committees Effective
— ASHUTOSH MISHRA (@ashu3page) March 2, 2017
जनाग्रह सेंटर फार सिटिजनशिप एंड डेमोक्रेसी (जेसीसीडी) के वी रामचंद्र पुरस्कार पेश किए जाने के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली को दो और तमिलनाडु को चार पुरस्कार मिले हैं तो वहीँ बाकि राज्यों को भी विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया.
एक और तानाशाही फरमान, अब बैलेंस चेक करने पर भी पैसे काटेगा यह बैंक
हाल ही में वह रामजस कालेज और गुरमेहर कौर मामले को लेकर अरविन्द केजरीवाल सरकार की आलोचना करते दिखे थे, ऐसे में ये ट्वीट काफी वजन रखता है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS