नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आगामी निगम चुनाव (एमसीडी) में यदि आम आदमी पार्टी (आप) को जीत मिलती है तो वह दिल्ली को लंदन जैसा बना देगी। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार ने दिल्ली में दो सालों में जितना काम किया है उतना बीजेपी 10-15 सालों में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कई लोगों को लगता है कि दिल्ली में सफाई की जिम्मेदारी हमारी सरकार की है, तो मैं बता दूं कि सफाई की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की नहीं है। यह काम निगम में बैठे बीजेपी और कांग्रेस वालों का हैं।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में केजरीवाल सरकार का ‘काम बोल’ रहा है, देखिए काफी कुछ फ्री कर दिया
निगम के लिए इनको पिछले साल 2800 करोड़ रुपये दिए गए थे, लेकिन यह सारा पैसा खा गए। दिल्ली में जगह-जगह गंदगी फैली रहती है। केजरीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में तो दिल्ली वालों ने 70 में 67 सीटें आम आदमी पार्टी (आप) को दी थी। ऐसे ही इस बार निगम में 272 में से 272 सीटें आप पार्टी को देनी हैं। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि निगम में आने के बाद दिल्ली को लंदन बना देंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बहुत काम हो रहे हैं। जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम हो रहा है। हमने मोहल्ला क्लीनिक खोले हैं। जिसमें लोगों का फ्री में इलाज होता है। इसकी पूरी दुनिया में चर्चा होती है।
केजरीवाल के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली सरकार ने बहुत बड़ी घोषणा की है। हम जब सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए जाते हैं और टेस्ट एक दो दिन में नहीं होता है तो आप प्राइवेट अस्पतालों में टेस्ट करा सकते हैं। इसका खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी। ऐसे ही सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन की भी लंबी डेट मिलती थी। एक माह में अगर ऑपरेशन नहीं होता है तो ऑपरेशन प्राइवेट अस्पताल में होगा। जिसका पूरा पैसा दिल्ली सरकार देगी। उन्होंने कहा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बेकार हालत थी। सरकारी स्कूलों की हालत खराब थी। सरकारी स्कूलों की कायापलट हो गई है। सरकारी स्कूल के टीचर्स को बाहर पढ़ने के लिए भेजा है। जो टीचर और प्रिंसिपल पहले पढ़ाया नहीं करते थे, अब नई ऊर्जा के साथ पढ़ाते हैं।
यह भी पढ़ें : फौरन आरबीआई गर्वनर की नौकरी छोड़ दो, वरना तुमको जान से मार दूंगा
दिल्ली के सीएम ने दावा किया कि जब वह फिल्म देखने गए तो सिक्यॉरिटी गार्ड ने रोक लिया। उसने बताया कि सरकारी स्कूल में उनका बेटा पढ़ता है। उसने वहां की पढ़ाई की तारीफ की। दिल्ली में 45 स्कूल बन रहे हैं। 100 स्कूलों के लिए हमने जमीन ढूंढ ली है। सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल बन रहे हैं। अब गरीबों, मजदूरों और रिक्शेवालों के बच्चे भी स्विमिंग पूल वाले स्कूलों में पढ़ेंगे। केजरीवाल ने कहा कि हमने गरीबों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा दी। सोमवार से गरीबों की डेढ़ गुणा मजदूरी बढ़ जाएगी।
काले झंडे दिखाकर किया विरोध
उत्तर नगर में सीवर के उद्घाटन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध भी किया गया। प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक मुकेश शर्मा ने की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम केजरीवाल को काले झंडे दिखाकर विरोध दर्ज किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS