नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया है। इस बार उन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी के एक एटीएम से कथित तौर पर 2,000 रुपये के नकली नोटों के निकलने का मुद्दा उठाया है। अरविंद केजरीवाल ने एटीएम से कथित तौर पर 2,000 रुपये के नकली नोटों के निकलने पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की।
यह भी पढ़ें : दिल्ली के इस ढाबे में पैरों से गूंथा जाता था आटा, वीडियो हुआ वायरल
एक एसबीआई के एक एटीएम से दो हजार के नकली नोट मिलने का मामला दिल्ली के संगम विहार इलाके का था। वहीं रहने वाले एक कॉल सेंटर कर्मी का दावा था कि उसने एसबीआई के एटीएम से आठ हजार निकाले थे। जब उसने नोट देखे तो वह हैरान रह गया। एटीएम से निकले दो हजार के नोट नकली थे। नोट बिल्कुल असली जैसे हैं लेकिन उन नोटों पर चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया लिखा हुई है। युवक ने फौरन इस बात की जानकारी बैंक और पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली। मामले की जांच की जा रही है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS