अमेरिका में भारतीय मूल के बिजनेसमैन हर्निश पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. यह वारदात साउथ कैरोलिना में बिजनेसमैन हर्निश पटेल के घर के ठीक बाहर की है. फ़िलहाल आरोपी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.
अमेरिका में भारतीय इंजीनियर को धमकाया, फिर मार दी गोली
Indian-origin businessman shot dead outside his home in South Carolina #USA pic.twitter.com/LAYeN3XSCI
— ANI (@ANI) March 4, 2017
अमेरिका में भारतीय की हत्या
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर्निश पटेल गुरूवार रात 11.24 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. करीब 10 मिनट बाद हमलावर ने उन्हें गोली मार दी.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह घटना भी नस्लवाद से प्रेरित हो सकती है. फिलहाल ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है, जो यह साफ़ करे कि हर्निश का कोई दुश्मन है.
इससे पहले अमेरिका के ही कंसास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की हत्या कर दी थी. गोलीबारी में एक अन्य भारतीय आलोक मदसानी भी घायल हुआ था.
यह घटना नस्लवाद से प्रेरित थी. आरोपी पूर्व नौसैन्य कर्मी एडम पुरिन्टन ने उन पर गोलीबारी करने से पहले उन्हें ‘आतंकवादी’ कहा था. उसने कहा था, ‘मेरे देश से बाहर निकल जाओ.’
इस दौरान 24 वर्षीय अमेरिकी इयान ग्रिलॉट भी बीच बचाव करने की कोशिश करते हुए घायल हो गया था.
इस मामले में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तीखा विरोध जताया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी ऐसी घटनाओं की निंदा की थी. इसके बावजूद एक बार फिर भारतीय की हत्या की घटना सामने आई है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS