लखनऊ: अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की हत्याएं हो रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे बेपरवाह उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में व्यस्त हैं। यह बात बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अमेरिका में आईटी इंजीनियर के बाद गुजराती मूल के एक व्यापारी हरनीश पटेल की हत्या किए जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कही। बसपा प्रमुख ने कहा कि इस मामले में श्री मोदी को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि विदेशों में रहने वाले लाखों भारतीयों में असुरक्षा की भावना न पैदा हो।
मायावती ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री की तीखी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस ब्रांड की संकीर्ण राजनीति करने से देश का वास्तविक भला कभी नहीं हो सकता है। मायावती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अपनी राष्ट्रीय जिम्मेदारी व कर्तव्यों का परित्याग करके विधानसभा चुनाव के दौरान रोड-शो आदि करके गली व सड़के नाप रहे हैं। यह देशहित में कितना सही है या गलत इसका आकलन तो देश की जनता अवश्य करेगी, परंतु यह सब राजनीतिक गतिविधि बताती है कि बीजेपी की हालत यूपी विधानसभा आमचुनाव में काफी दयनीय है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी वादाखिलाफी व नोटबंदी के जनपीड़ादायी फैसले से नाराज व आक्रोशित जनता ने इन्हें अभी से ही सड़क पर ला खड़ा किया है।
वाराणसी में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे पीएम
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की आध्यत्मिक नगरी वाराणसी में आज तीसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डटे हुए हैं। आज प्रधानमंत्री वाराणसी में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। सुबह पीएम मोदी का गढ़वाघाट पहुंचे हैं। वहां पर पीएम मोदी ने आश्रम के लोगों से मुलाकात की। गाय को चारा खिलाया। आश्रम के लोगों ने उन्हें रुद्राक्ष की माला भेंट की। पीएम आज शाम वाराणसी के एमजी विद्यापीठ में भी रैली करेंगे।
रविवार को वाराणसी में रोड शो के बाद काशी विद्यापीठ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि रोड शो में बनारस के लोगों ने कल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। उन्होंने कहा कि बनारस की जनता से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ही उन्हें दिल्ली में काम करने की ताकत देता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS