अमेरिकन सेंटर पर हमले का संदिग्ध गया से गिरफ्तार हो गया है. कोलकाता में साल 2002 में हुए हमले के संदिग्ध को बिहार के गया जिले से गिरफ्तार किया गया है. मगध रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक सौरभ कुमार ने कहा कि गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते, झारखंड और बिहार पुलिस ने देर रात नीमचक बाठानी पुलिस थानाक्षेत्र से मोहम्मद सरवर को गिरफ्तार किया. मोहम्मद सरवर पर उसी साल सीबीआई टीम पर हमले और हजारीबाग में झारखंड पुलिस पर हमले का भी संदेह है. इस घटना में दो हमलावर मारे गये थे, लेकिन मोहम्मद सरवर भागने में कामयाब रहा था. डीआईजी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद संदिग्ध को झारखंड के हजारीबाग ले जाया गया. कोलकाता में बाइक सवार दो हमलावरों ने 22 जनवरी 2002 को जवाहरलाल नेहरू रोड पर स्थित अमेरिकी सेंटर के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों पर एके-47 राइफल से अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें छह सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी थी, जबकि 14 अन्य घायल हो गये थे. आतंकी को गिरफ्तार करने में गया पुलिस की भूमिका भी अहम रही. यह खतरनाक फरार आतंकी गिरफ्तार 2002 से पुलिस की पहुंच से दूर था. एसपी अनूप बिरथरे द्वारा विशेष टीम गठित कर बिहार के गया से आतंकी गुलाम सरवर दबोच लिया गया. इसके लिये टीम ने विशेष तैयारी की थी और उसकी हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर बनी हुई थी. बिहार और झारखंड पुलिस की मुस्तैदी ने इस खतरनाक आतंकी को पकड़वाने में मदद की. कुछ देर बाद आतंकी को हजारीबाग कोर्ट में पेश किया जायेगा.
अमेरिकन सेंटर पर हमले का संदिग्ध गया से गिरफ्तार

Facebook
Twitter
Google+
RSS