लखनऊ। अमीनाबाद में आग से हड़कंप मच गया। इलाके के हनुमान मंदिर के पास कपड़े की दुकान में शनिवार को आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना पर दमकल विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों का सामान राख हो गया। आग की चपेट में आसपास की कई दुकानें भी आ गईं। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
क्षेत्र में सुबह तड़के कपड़े की दुकानों में लगी आग ने चंद मिनट में विकराल रूप ले लिया। आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। संकरी गली होने की वजह से दमकल की गाड़ी अंदर नहीं जा पा रही थीं। अमीनाबाद में आग लगने से व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। व्यापारियों का कहना है कि क्षेत्र में कई बार आग लगने के बाद भी प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए। व्यापारियों ने हजरतगंज की तरह अमीनाबाद में भी अग्निशमन विभाग का कार्यालय खोले जाने की मांग की। पीड़ित दुकानदार लक्षमण, गुरुमीत ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं अमीनाबाद के व्यापारी नेता सुरेश ने कहा कि आग सुबह लगी। अगर बाजार खुलने पर लगती तो शायद आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।
Facebook
Twitter
Google+
RSS