लखनऊ के अमीनाबाद में आग लग गयी. आग किस तरह लगी है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.
मुरादाबाद मेडिकल कॉलेज के द्वार पर आग ही आग
लखनऊ का यह इलाका काफी भीड़ भरा है. यह यहाँ के व्यस्ततम बाज़ारों में से है.
Fire breaks out in Lucknow's Aminabad area, more than 12 fire tenders working on the spot. pic.twitter.com/WCnyHF5B94
— ANI UP (@ANINewsUP) March 4, 2017
मौके पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियाँ पहुँच गयीं हैं. आग बुझाने का काम जारी है.
फ़िलहाल किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
इससे पहले बीते साल 13 मार्च को यहाँ के प्रताप मार्केट के मुमताज काम्प्लेक्स में आग लग गयी थी.
जीएसटी रजिस्ट्रेशन में लखनऊ और नोएडा को पीछे छोड़ते हुए आगरा अव्वल
उस हादसे में लगभग 3 दर्जन दुकानों का सामान जलकर ख़ाक हो गया था.
व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हो गया था.
Facebook
Twitter
Google+
RSS