बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग के दीवानों को उनकी फिल्म का इंतजार हर रोज़ रहता है. बता दें कि बहुत जल्द ही उनकी फिल्म सरकार 3 आने वाली है, जिसका ट्रेलर जारी कर दिया गया है और इस ट्रेलर में बिग बी पहले से भी ज्यादा गुस्से में नजर आ रहे हैं.
शाहिद क्यों बनना चाहते हैं एक लड़की
अमिताभ बच्चन की झलक
राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म सरकार सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन सुभाष नागरे के अपने किरदार में नजर आएंगे. इस ट्रेलर में एक महिला सुभाष नागरे को इंट्रोड्यूस करते हुए कहती है, “वह और भी खतरनाक हो गया है.”
सुभाष नागरे के दोनों बेटे शंकर और विष्णु की मौत हो चुकी है. फिल्म घर की दीवार में अभिषेक बच्चन की तस्वीर भी नजर आती है जिन्होंने पिछली फिल्म में सरकार के बेटे शंकर की भूमिका निभाई थी.
अंकिता को छोड़ सुशांत इस एक्ट्रेस को कर रहे है ड्राइव
इस फिल्म में अमित साध सरकार के पोते शिवाजी के किरदार में हैं, मनोज वाजपेयी गोविंद देशपांडे की भूमिका में, यामी गौतम अनु की और जैकी श्रॉफ वाल्या की भूमिका में नजर आएंगे.
ट्रेलर में एक सीन में सुप्रिया पाठक कहती हैं “मत मारो”. वहीं रोनित रॉय सरकार के विशेष सहयोगी की भूमिका में दिखे हैं. इस ट्रेलर में बंदूकें हैं, टेंशन है, गहराई है और गणेश चतुर्थी के दृश्य भी हैं.
इस ट्रेलर के अंत में सुभाष नागरे बंदूक उठाते हुए कहते हैं, “35 सालों से इन हाथों किसी को नहीं मारा, अब इन्हीं हाथों से मारूंगा.” बाकी तो ट्रेलर में देखकर खुद ही समझ जायेंगे.
Facebook
Twitter
Google+
RSS