चंडीगढ़। हरियाणा के इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलोद) द्वारा 23 फरवरी से पंजाब-हरियाणा सीमा पर विवादित पंजाब सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर की खुदाई पर अड़ने के बाद पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को सेना की तैनाती की मांग की। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि हालात के बेकाबू होने से पहले इनेलोद तथा उसके नेताओं को काबू में करना जरूरी है। उन्होंने हालात पर नियंत्रण के लिए इनेलोद के नेता अभय चौटाला की ऐहतियातन गिरफ्तारी और पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला की पैरोल को रद्द करने की मांग की।
यह भी पढ़ें : इनेलो ने एसवाईएल की खुदाई करने का किया ऐलान, पंजाब ने तैनात की पुलिस
अमरिंदर सिंह ने कहा, हालात खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं
अमरिंदर ने कहा, “हालात खतरनाक स्थिति में पहुंच गए हैं। मुद्दे पर अभय चौटाला का अड़ियल रुख तथा सेना के बुलाए जाने के बाद भी सतलज यमुना लिंक नहर की खुदाई करने की उनकी धमकी, उनकी ऐहतियातन गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त आधार है।” इनेलोद नेतृत्व द्वारा कथित तौर पर कानून को खुली चुनौती देने तथा सतलज यमुना नहर मुद्दे पर पंजाब में आतंकवाद के दोबारा सिर उठाने के संकेत की खुफिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमरिंदर ने चेतावनी दी कि अगर इनेलोद कार्यकर्ता नहर की खुदाई करने के लिए पंजाब का रुख करते हैं, तो हालात बेकाबू हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वह कई बार कह चुके हैं कि एसवाईएल मुद्दे में पंजाब में आतंकवाद के दोबारा सिर उठाने की क्षमता है और खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट ने आशंका को खारिज नहीं किया है। चौटाला ने मंगलवार को कहा कि अगर अधिकारी उन्हें रोकने के लिए सेना भी बुला लें, तब भी इनेलोद नहर खोदने के लिए आगे बढ़ेगा। केंद्र तथा हरियाणा सरकार पर हरियाणा तथा पंजाब में इनेलोद द्वारा तनाव उत्पन्न करने का मूकदर्शक बनने का आरोप लगाते हुए अमरिंदर ने कहा, “इनेलोद के आगे बढ़ने से पहले केंद्र सरकार को तत्काल व्यापक पैमाने पर सेना की तैनाती का कदम उठाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें : पंजाब के वरिष्ठ अधिकारी को 50,000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
Facebook
Twitter
Google+
RSS