प्रधानमंत्री मोदी ने चेन्नै स्थित राजाजी हॉल पहुंचकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी। वहीं जयललिता के सम्मान में ओडिशा विधानसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित की गई है। सीएम नवीन पटनायक चेन्नई जा रहे हैं। दूसरी तरफ जयललिता के सम्मान में आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।
इससे पहले तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने चेन्नै जा रहे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का विमान तकनीकी खराबी के कारण वापस दिल्ली लौट आया। हालांकि अब वह एक बार फिर चेन्नै के लिए रवाना हो रहे हैं।
इससे पहले भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस विमान से वह चेन्नै जा रहे थे, उसमें कोई तकनीकी समस्या आ गई थी। इस कारण विमान को वापस राजधानी लौटना पड़ा। उनके विमान में किस तरह की तकनीकी खराबी आई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
इससे पहले राष्ट्रपति ने जयललिता की मृत्यु पर शोक जताया था। राष्ट्रपति भवन से दिए गए अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा, ‘जयललिता जी के निधन पर मुझे गहरा दुख है। मैं कई सालों से उन्हें जानता था।
जब मैं सदन का नेता था, तब वह पहली बार राज्यसभा में आईं थीं।’ न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा, ‘यह 80 के दशक के शुरुआत की बात है। मेरा ख्याल है कि यह 1983 की बात है। उसके बाद कई मौकों पर मेरी उनसे बात हुई। हमने विकास और प्रशासन से जुड़े लगभग सभी मुद्दों पर बात की। मुद्दों और तथ्यों पर उनकी पकड़ कमाल की थी।’
Facebook
Twitter
Google+
RSS