नई टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जिओ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ग्राहकों की संख्या में 10 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के मुताबिक लॉन्चिंग के वक्त कंपनी को उम्मीद नहीं थी कि जिओ के साथ लोग इतनी ज्यादा तादाद में जुड़ेगे। अंबानी ने कहा कि जिओ ने शुरुआत में 10 करोड़ ग्राहकों को खुद से जोड़ने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य इतनी जल्दी पूरा होगा इसकी कंपनी ने कल्पना ही नहीं की थी। इसी के साथ कंपनी का दावा है कि वो देश की दूसरी सबसे बडी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है।
आएंगे 6 सीरीज वाले नंबर:
रिलायंस जिओ को 6 सीरीज के नंबर बेचने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट से स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा कंपनी को 6 सीरीज वाले नंबर के लिए मोबाइल स्विचिंग कोड भी दिए गए हैं। इस वजह से जिओ देश की पहली ऐसी टेलीकॉम कंपनी होगी जो ग्राहकों को 6 अंक से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर मुहैया कराएगी।
इन राज्यों पेश किए 6 सीरीज वाले नंबर:
खबर है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने असम, राजस्थान और तमिलनाडु के लिए 6 सीरीज MSC कोड पेश किए हैं। रिलायंस जिओ को राजस्थान के लिए 60010-60019 MSCकोड, असम के लिए 60020-60029 MSC कोड और तमिलनाडु के लिए 60030-60039 MSC कोड दिया गया है। मध्य प्रदेश और गुजरात में जिओ को 7 सीरीज के लिए MSC कोड मिला है। कोलकाता और महाराष्ट्र के लिए 8 सीरीज के लिए MSC कोड दिए गए हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS