गूगल नेअपने एक घोषणा में जानकारी दी है कि वो यूटयूब वीडियो के पहले आने वाले 30 सेकंड के ना हटाये जा पाने वाले विज्ञापन को 2018 तक बंद कर देगी.
ऑनलाइन आई खबरों के मुताबिक गूगल के एक प्रवक्ता ने बताया कि हम कमर्शियल फॉर्मेट की तरफ ध्यान देंगे और इससे बेहतर करने की तरफ ध्यान देंगे. जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर से बेहतर अनुभव मिल सके.
इसे भी पढ़िए…ये हैं सोशल मीडिया के सबसे महंगे पोस्ट, यहाँ खूबसूरत लड़कियों का है राज़
जो विज्ञापनदाताओं और दर्शकों दोनों के लिए लाभदायक रहे.
गूगल का कहना है कि, हम ऑनलाइन यूजर्स को बेहतर ऐड एक्सपिरिएंस देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी के चलते हमने ये फैसला लिया है कि 2018 तक 30 सेकंड के ना हटाया जाए पाने वाले विज्ञापनों के सपोर्ट को बंद कर देगें और इसकी जगह ऐसे फॉर्मेट्स पर काम करेंगे जो यूजर्स और एडवर्टाइजर्स दोनों के लिए बेहतर हो.
इसे भी पढ़िए…#कामकीबात : भीम नहीं है तो तो क्या हुआ ‘भारत क्यूआर’ से लें-दें पैसे…
30 सेकंड वाले वीडियो के चले जाने के बाद आप यहां पर ये ना भुलें कि सारे ना हटाये जा पाने वाले वीडियो नहीं खत्म होने जा रहे हैं. 15 से 20 सेकंड वाले ऐड वीडियोज इसके बाद भी नजर आएंगे साथ ही 6 सेकंड वाले ‘बंपर वीडियोज’ की भी संख्या बढ़ सकती है.
इन सब के बावजूद, इस फैसले को लागू होने में 2018 तक का इंतजार है ऐसे में आने वाले अभी कई महीनों तक आपको 30 सेकंड के वीडियोज देखने ही होंगे. साथ ही उम्मीद है कि कंपनी वीडियो के बीच में आने वाले लंबे वीडियो को भी बंद कर दे तो और बेहतर होगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS