अब बॉलीवुड में कुछ नया ही चलन हो गया कि ज़्यादातर एक्ट्रेस जैसे प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और सोनाक्षी सिन्हा सब सिंगिंग में हाथ आजमा रही हैं. वैसे इसका रेस्पोंस भी उन्हें अच्छा ही मिल रहा है. अब देखो तो इन एक्ट्रेस के बाद अनुष्का शर्मा ने भी अपनी होम-प्रॉडक्शन की फिल्म ‘फिल्लौरी’ के लिए एक रैप सॉन्ग रिकॉर्ड कर लिया है. एक बातचीत में अनुष्का ने बताया कि इस रैप सॉन्ग को रिकार्ड करने से पहले उन्होंने क्या तैयारी की.
मिलिए जूनियर नसीरुद्दीन शाह से
अनुष्का शर्मा के रैपर बनने की तैयारी
अनुष्का कहती हैं, ‘जी हां मैंने फिल्म के एक गाने में खुद अपनी आवाज में रैप रिकॉर्ड किया है. अभी तक वह गाना रिलीस नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही उसे रिलीस किया जाएगा. उस गाने का नाम है ‘नॉटी बिल्लो’ मेरे लिए रैप गाना बहुत ही दुखदाई और कष्टदाई प्रोसेस था.’
सबसे बड़े सेक्स सिम्बल बने रणवीर
अनुष्का बताती हैं, ‘जब पहली बार मेरे पास रैप गाने की लाइनें आईं तो मैंने उसे पढ़ा तो बहुत बोरिंग लगा था. ऐसा लग रहा था कि मैं अपने स्कूल की हिंदी क्लास में पहुंच गई हूं और मेरी हिंदी की टीचर ने मुझे किसी किताब का एक पैराग्राफ पढ़ने के लिए कह दिया हो.आपको रैप करने के लिए नैचरल स्वैगर आना चाहिए, जैसे मेरे कोस्टार दिलजीत दोसांज के चाल-ढाल में ही वह स्वैगर है.
जानिए शाहिद कैसे रखते हैं अपनी सेहत का खयाल
जब मैं रैप की प्रैक्टिस के लिए जाती थी तब गले में गोल्डन चेन और सिर में रैप करने वालों की तरह टोपी पहन लेती थी ताकि रैपर वाली फील मेरे अंदर आ जाए.
मिलिए जूनियर नसीरुद्दीन शाह से
अनुष्का की फिल्म
अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘फिल्लौरी’ 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीस होगी. फिल्म में उनके अलावा दिलजीत दोसांज, सूरज शर्मा और मेहरीन पीरजादा भी अहम भूमिकाओं में हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS