राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विभिन्न रूपों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी कड़ी में महाशिवरात्रि के मौके पर उनका ‘भगवान भोले अवतार’ का रूप सोशल मीडिया पर चर्चा में है. महाशिवरात्रि पर तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह भगवान शंकर के रूप में दिख रहे हैं. तेज प्रताप इस वीडियो में भगवान शंकर जैसे कपड़े पहने हुए हैं. एक दृश्य में वह कैलाश पर्वत पर तपस्या की मुद्रा में भी दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो के बीच-बीच में उनके सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेने की तस्वीरें भी दिखाई गई हैं, जिसमें वे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर हजारों लोग अब तक देख चुके हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए तेज प्रताप ने लिखा है, “कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय. तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय। जय जय श्री महाकाल जगदम्बा शिवोहम् हर हर महादेव.” उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप इससे पहले भी अपने अलग-अलग अंदाज को लेकर चर्चा में रहे हैं. नए साल के मौके पर वृंदावन में उनके भगवान श्रीकृष्ण बनने के अंदाज ने सोशल साइटों पर खूब सुर्खियां बटोरी. तेज प्रताप की जलेबी और सब्जी बनाती तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
अब ‘भोले’ के रूप में दिखे लालू के बेटे तेज प्रताप

Facebook
Twitter
Google+
RSS