भीम ऐप ने एक और बड़ा कमाल किया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीम ऐप को दिल्ली में एक बड़े समारोह में लाँच लिया था.
स्वदेशी डिजिटल पेमेंट ऐप भीम को अब एपल यूज़र्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है. सरकार द्वारा बनाई गई इस ऐप को बेहतर और सिक्योर कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए पेश किया गया है.
भीम ऐप को अब एपल यूज़र्स के लिए भी लॉन्च कर दिया गया है, इसे यूज़र्स एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
एंड्रायड पर धमाल मचाने के बाद अब भीम एप आईओएस प्लेटफार्म पर भी तैयार है. इसे यूज़र्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. निति आयोग ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा एपल यूज़र्स अभी डाउनलोड करें भीम एप.
इसे भी पढ़िए…नहीं जानते है तो जान लीजिए भीम के ज़रिए कैसे भेजेंगे पैसे
भारत इंटरफ़ेस फॉर मनी (भीम) ऐप पहले केवल एंड्रायड के लिए उपलब्ध थी. 30 दिसंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐप को लॉन्च किया था.
इसे भी पढ़िए…नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया भीम, बिना इंटरनेट के कर सकेंगे भुगतान
इसे खास डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. इस एप पर यूपीआई और यूएसएसडी मोड्स के जरिए पेमेंट की जाती है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS