देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने बैंक निकासी और जमा के फ्री ट्रांजैक्शन और पेड ट्रांजैक्शन के नियमों में बदलाव किया है. हालांकि एचडीएफसी ने अपने सेविंग अकाउंट के एटीएम-डेबिट कार्ड चार्ज में 1 मार्च से कोई बदलाव नहीं किया है। एचडीएफसी के डेबिट कार्ड पर वही चार्ज लगेंगे जो बैंक 1 दिसंबर 2014 से अपने ग्राहक से ले रहा है.
बैंकों के इस तानाशाही फरमान का आप पर क्या होगा असर, जानिये यहाँ?
बैंक आपके नॉन-फाइनेनशियल ट्रांजैक्शन, जैसे पिन चेंज, सूचना अपडेट, बैलेंस चेक इत्यादि पर प्रति ट्रांजैक्शन 8.50 रुपए चार्ज करेगी। इस चार्ज पर भी आपको टैक्स और सेस अदा करना होगा। वहीं एचडीएफसी के कार्ड से आप यदि किसी इंटरनैशनल एटीएम से ट्रांजैक्शन करते हैं तो प्रति बैलेंस चेक के लिए आपसे 25 रुपए और कैश विड्रॉवल के लिए 125 रुपए अदा करने होंगे। इन दोनों चार्ज पर टैक्स और सेस भी देना होगा.
1 मार्च से लागू हुआ नियम:
अगर आप एचडीएफसी के ग्राहक है तो बता दें कि एक मार्च से 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लगेगा। इसके बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। 1 महीने में आप एचडीएफसी की होम ब्रांच 2 लाख तक निकाल सकते हैं। इसके उपर आप कैश की निकासी करते हैं तो आपको हर हजार रुपए पर 5 रुपए या न्यूनतम चार्ज 150 देने होंगे। राहत की बात यह है कि सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगाया गया है।
अच्छी खबर : ट्रांजैक्शन चार्ज से परेशान ग्राहकों को लुभाने में जुटे कोऑपरेटिव बैंक
Facebook
Twitter
Google+
RSS