नई दिल्ली: ऑफर्स का मौसम जारी है. जहां ऑनलाइन कंपनियां शानदार डिस्काउंट ऑफर लेकर मैदान में हैं वहीं एक हफ्ते में तीसरी एयरलाइन कंपनी ने अपने सस्ते डिकाउंट ऑफर्स निकाल दिए हैं. आज इंडिगो कंपनी कुछ चुनिंदा डॉमेस्टिक रूट्स पर सिर्फ 888 रुपये में टिकट का ऑफर लेकर आई है और खास बात है कि इसमें सारे टैक्स भी शामिल हैं. हालांकि ऑफर के अंदर कितनी सीटों पर सस्ते टिकट मिलेंगे इसकी संख्या नहीं दी गई.
इंडिगो एयरलाइन्स की इस त्योहारी सेल में विमान किरायों में जबर्दस्त छूट का फायदा लेने के लिए आपके पास कल तक का ही समय है. टिकटों की बुकिंग 8 अक्टूबर आधी रात तक खुली रहेगी और 13 अप्रैल 2017 तक के दौरान आप इस ऑफर के तहत यात्रा कर सकते हैं. इंडिगो के इस ऑफर के तहत ऑफर सीमित सीटों के लिए है और ये नॉन रिफंडेबल हैं यानी अगर आपने इन्हें कैंसिल कराया तो इसमें खरीदे गए टिकटों पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा.
जानें किन-किन रूट्स पर हैं छूट
ऑफर के तहत कुछ चुनिंदा रूटों पर वन वे टिकट की शुरुआत 888 रुपए से शुरू हैं. ध्यान रहे कि इंडिगो ने सिर्फ घरेलू रूट पर उड़ानें सस्ती की हैं. इस ऑफर के तहत जनवरी 2017 के लिए दिल्ली-जयपुर रूट की टिकट 888 रुपये में ले सकते हैं और अक्टूबर के आखिर का दिल्ली-मुंबई रूट पर इकॉनमी क्लास का टिकट 2152 रुपये में ले सकते हैं जो कि मौजूदा किराए 5642 रुपये का लगभग आधा है.
दिल्ली से इंदौर तक की एक तरफ की टिकट आप 2410 रुपये में ले सकते हैं और दिल्ली से बंग्लुरू तक का एक तरफ का किराया 2838 रुपये है. वहीं दिल्ली से लखनऊ तक का टिकट आप 1492 रुपये में ले सकते हैं.
गौरतलब है कि त्योहारों के इस सीजन में स्पाइसजेट, विस्तारा, एयरएशिया और जेट एयरवेज़ ने भी सस्ते टिकट के ऑफर निकाले हैं. यानी कि हवाई यात्रा का लुत्फ लेने के लिए आपको बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ेंगें. इंडिगो के इस ऑफर को लेने के लिए आप https://www.goindigo.in/ पर जाकर सभी रूट्स चेक कर सकते हैं और सस्ते में हवाई यात्रा का सपना पूरा कर सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS