मुंबई. समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने करण जौहर के पिता बनने का मजाक बनाया है. उन्होंने करण पर कहा, ‘इतने बड़े हो गए, शादी नहीं कर सकते? कोई बीमारी है तो अडॉप्ट कर लो. सेरोगेसी का क्या नाटक है ये?’
अबू आजमी के विवादित बयान पर तापसी और वरुण ने दिया करारा जवाब
#WATCH: Itne bade ho gaye, shaadi nhi kar skte?Koi beemari hai toh adopt kar lo. Surrogacy ka kya naatak hai ye?: Abu Azmi,SP on Karan Johar pic.twitter.com/bOK4ccHQzk
— ANI (@ANI) March 6, 2017
उन्होंने कहा कि शादी करना कोई गुनाह तो नहीं है भैया. ऊपर वाले ने जितने लड़के बनाये, उतनी ही लडकियां बनाईं. लेकिन अब उनके लिए जोड़ा ही नहीं बनाया आज तक, बेचारे के लिए.
शाही इमाम ने लड़कियों पर दिया विवादित बयान, कहा – छोटे कपड़े पहने तो नहीं होगा रेप
अबू आज़मी के इस तर्क पर एक पत्रकार ने कहा कि करण ने सेरोगेसी एक्ट के तहत ये सब किया.
इस पर अबू आज़मी आग बबूला हो गए.
उन्होंने कहा, ‘ये सेरोगेसी हमें मत बताओ. उन्हें ब्याह करना चाहिए. शादी करना चाहिए. और अगर शादी नहीं कर सकते या कोई बीमारी है तो बता दो भाई.
हो सकता है बेचारा शादी नहीं कर सकता. देखो भाई, मैं मजाक नहीं उड़ा रहा. इतने बड़े हो गए. शादी नहीं कर सकते कोई प्रॉब्लम है तो जा कर अडॉप्ट कर लो. ये सेरोगेसी का क्या नाटक कर के रखे हो यार.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS