लखनऊ। बख्शी का तालाब में खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई। प्रशासन की टीम ने आधी रात के बाद खनन करने वालों के लिए जाल बिछाया। अलग-अलग क्षेत्रों में कई डम्पर, जेसीबी जब्त की गईं। इसके अलावा छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
रात डेढ़ बजे एसडीएम बीकेटी ज्योत्सना यादव के नेतृत्व में तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पुलिस बल ने बख्शी का तालाब क्षेत्र में गश्त शुरू की। इस दौरान इंटौंजा के बगहा स्थित किसान के खेत में आधी रात को जेसीबी से अवैध खनन किया जा रहा था। गाड़ी की हेडलाइट देखते ही जेसीबी चालक भाग खड़े हुए। उनको दौड़ा कर पकड़ा गया। यहां से तीन जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली जब्त की गई।
इटौंजा में जैसे ही कार्रवाई हुई यहां से भाग रहे लोगों ने बीकेटी क्षेत्र में खनन कर रहे अन्य लोगों को एलर्ट कर दिया। जब प्रशासन की टीम मड़ियांव पहुंची तो सड़क किनारे सूनसान इलाके में खड़ी स्कॉर्पियो देख कर शक हुआ। इसी बीच अधिकारियों की नजर पड़ी कि स्कॉर्पियो में सवार युवक कुछ छिपाने का प्रयास कर रहे हैं। एसडीएम के गनर ने उस तरफ सर्च लाइट का रुख किया।
Facebook
Twitter
Google+
RSS