कहते हैं कि जो दुनिया में आता है वो चला भी जाता है, रह जाती है तो बस उसकी यादें जिनके सहारे हम उसे जिंदा रखते हैं. बॉलीवुड में भी कई ऐसी हस्तियाँ हुई, जिन्होंने अपने काम से हमारे दिलों पर कुछ अलग ही छाप छोड़ दी और जिन्हें हम आज भी याद करते हैं. कैसा लगेगा कि आपके जाने के बाद आपको अपने घर में न याद करके कहीं दूसरे घर में याद किया जाय तो कितना दुःख होता है. ऐसा ही कुछ अभिनेता ओम पुरी के साथ भी हुआ है.
ऑस्कर समारोह में ओम पुरी के ट्रिब्यूट पर क्या बोले नवाज़ुद्दीन
कुछ महीनों पहले वो दुनिया से रुक्सत कर गये और 6 जनवरी को अचानक उनकी मौत ने सबको सदमा दे दिया था. हर किसी ने एक ट्विटर पर अपडेट ज़रूर किया होगा. लेकिन 10 दिन भी नहीं बीते कि उन्हें सब भूल गए. 14 जनवरी को बॉलीवुड का सबसे बड़ा अवार्ड शो हुआ – फिल्मफेयर. शाहरूख खान, कपिल शर्मा और करण जौहर जैसे दिग्गजों ने होस्ट भी किया लेकिन किसी को एक सेकंड के लिए ओम पुरी की याद नहीं आई.
जेनिफ़र विंगेट को ऐसा हुआ कि सबको कह दिया गेट आउट
और आज हॉलीवुड ने हमारे मुंह पर खींच कर तमाचा मारा. क्योंकि ऑस्कर में ओमपुरी जी को पूरे सम्मान के साथ ट्रिब्यूट दिया गया, जिस पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इसकी चर्चा करते हुए कहा कि बॉलीवुड को शर्म करनी चाहिए. कुछ दिन पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने ओमपुरी के बारे में बात करते हुए बताया कि बजरंगी भाईजान के सेट पर कभी कभी सबसे छोटे बच्चे वही होते थे.
मैं, ओम पुरी और सलमान साहब बैठकर सुबह 4 बजे तक बातें कर लिया करते थे. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि वह ‘मंटो’ नाम की फिल्म में ओम पुरी के साथ काम करने वाले थे, लेकिन उनकी मौत की खबर से वो सकते में आ गए. फिल्म को नंदिता दास डायरेक्ट करने वाली थीं और ये पाकिस्तान के लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर बन रही थी.
पढ़िए नवाज़ुद्दीन का ट्वीट
@TheAcademy #Oscars paid homage 2 late #OmPuri, But in #bollywood award functions nobody converse single word for his contribution… SHAME
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) February 27, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS