बॉलीवुड में इन दिनों एक्टर्स के सिंगर बनने का भी एक चलन चल पड़ा है. सलमान खान,प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर और आलिया भट्ट के बाद अब सुनने में आया है कि अनुष्का शर्मा ने भी फिल्म फिल्लौरी के लिए गाने की कोशिश की है.
जिसके साथ रोमांस किया था, अब उसकी मम्मी बनेंगी मनीषा
अनुष्का शर्मा बनी रैपर
हालांकि यह एक रैप सॉन्ग है. यह पहला मौका है जब अनुष्का ने रैपिंग में अपना हुनर आजमाया है.
खबर है कि अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘फिल्लौरी’ के नए गीत में रैप करते हुए ‘नॉटी बिल्लो’ के किरदार में दिख रही हैं.परदा उठते ही गाना शुरू होता है. इस पर लिखा होता है ‘फिल्लौर का सालाना जश्न’.अनुष्का पंजाबी लड़की के किरदार से एकाएक ‘नॉटी बिल्लो’ के रूप में बदल जाती है.
पकिस्तान में न जाने कितनी ‘मौतों’ के पीछे सलमान का हाथ
यह गीत में फिल्म में अनुष्का शर्मा के साथ दिखने वाले दिलजीत दोसांझ ने गाया है. अनुष्का ने इसे रैप किया है, जहां तक सवाल फिल्म ‘फिल्लौरी’ का है तो यह कहानी है एक भूतनी की है जो पेड़ पर रहती है. यह किरदार निभाया है अनुष्का शर्मा ने.
फिल्म का ट्रैलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसे बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. अब फिल्म की रिलीज का इंतजार है. इसके लिए 24 मार्च 2017 का समय तय किया गया है.
फिलहाल आप सुनिए यह गाना……..
Facebook
Twitter
Google+
RSS